बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया
कक्षा शिक्षणः विषयवस्तु
1. बाल विकास
बाल विकास का अर्थ, आवष्यकता तथा क्षेत्र।
बाल विकास की अवस्थाएं (शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किषोरावस्था) एवं इनके अन्तर्गत होने वाले विकास -
शारीरिक विकास
मानसिक विकास, बुद्धि, बुद्धिलब्धि (आई0क्यू0), बुद्धि परीक्षण
संवेगात्मक विकास, संज्ञानात्मक विकास (पियाजे का सिद्धान्त)
सामाजिक विकास
भाषा विकास-अभिव्यक्ति क्षमता का विकास
सृजनात्मकता एवं सृजनात्मक क्षमता का विकास
व्यक्तित्व का विकास-अर्थ, प्रकार (अन्तर्मुखी, बहिर्मुखी, उभयमुखी)।
व्यक्तित्व परीक्षण के तरीके एवं समायोजन के उपाय
कल्पना, चिन्तन और तर्क का विकास
बाल विकास के आधार एवं उनको प्रभावित करने वाले कारक
वंषानुक्रम
वातावरण (पारिवारिक, सामाजिक, विद्यालयी, संचार माध्यम)
2. अधिगम (सीखना) का अर्थ तथा सिद्वान्त
अधिगम (सीखना) का अर्थ, अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक-बालक का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, परिपक्वता, सीखने की इच्छा, प्रेरणा, विषय सामग्री का स्वरूप, वातावरण, शारीरिक एवं मानसिक थकान।
अधिगम के नियम-थार्नडाइक के सीखने के मुख्य एवं गौण नियम तथा सीखने-सिखाने में इनका महत्व
थार्नडाइक का प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धान्त
पैवलव का सम्बद्ध प्रतिक्रिया का सिद्धान्त
स्किनर का क्रिया प्रसूत अधिगम सिद्धान्त
कोहलर का सूझ या अन्तर्दृृृष्टि का सिद्धान्त
प्याजे का सिद्धान्त
ब्रूनर का सिद्धान्त
सीखने का वक्र-अर्थ एवं प्रकार, सीखने में पठार-अर्थ और कारण, निराकरण।
सीखने का स्थानान्तरण-अर्थ, प्रकार, सिद्धान्त एवं सीखने-सिखाने में स्थानान्तरण का महत्व।
अभिप्रेरण- अर्थ, प्रकार एवं महत्व
अभिप्रेरण की विधियाँ- रूचि, सफलता, प्रतिद्वन्दिता, सामूहिक कार्य, प्रषंसा, पुरस्कार, ध्यान, खेल, सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता, कक्षा का वातावरण।
सीखने-सिखाने के सन्दर्भ में तथा विद्यालयीय व्यवस्था के सन्दर्भ में समुदाय के सक्रिय सदस्यों, ग्राम शिक्षा समितियों/विद्यालय प्रबन्ध समिति तथा अन्य प्रकार की विद्यालयीय समितियों के सदस्यों का अभिप्रेरण
रुचि-अर्थ, प्रकार तथा बच्चों की रुचि का परीक्षण व उनमें रुचि उत्पन्न करने की विधियाँ, अधिगम में रुचि का महत्व, ध्यान एवं रुचि का सम्बन्ध
स्मृति- अर्थ, प्रकार तथा अच्छी स्मृति के प्रभावी कारक
विस्मरण का अर्थ, कारण एवं महत्व
सांख्यिकी-अर्थ, महत्व एवं आंकड़ों का रेखाचित्रीय निरूपण
माध्य, माध्यिका एवं बहुलक
D.El.Ed Syllabus 1st semester - बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया
Reviewed by BasicKaMaster
on
14:34:00
Rating:
Reviewed by BasicKaMaster
on
14:34:00
Rating:

No comments: