प्रश्न 1. संस्कृत में स्वर कितने प्रकार के होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
प्रश्न 2. संस्कृत में स्वर के तीन प्रकारों के नाम क्या हैं?
(a) दीर्घ, ह्रस्व, प्लुत
(b) अ, इ, उ
(c) अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ
(d) अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः
प्रश्न 3. संस्कृत में दीर्घ स्वर कितने हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
प्रश्न 4. संस्कृत में ह्रस्व स्वर कितने हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
प्रश्न 5. संस्कृत में प्लुत स्वर कितने हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
प्रश्न 6. संस्कृत में व्यंजन कितने प्रकार के होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
प्रश्न 7. संस्कृत में व्यंजन के तीन प्रकारों के नाम क्या हैं?
(a) स्पर्श, ऊष्म, संयुक्त
(b) अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ
(c) अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः
(d) स्पर्श, अन्तस्थ, ऊष्म, संयुक्त
प्रश्न 8. संस्कृत में स्पर्श व्यंजन कितने हैं?
(a) अट्ठारह
(b) उन्नीस
(c) बीस
(d) तीस
प्रश्न 9. संस्कृत में अन्तस्थ व्यंजन कितने हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) सात
प्रश्न 10. संस्कृत में ऊष्म व्यंजन कितने हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर:1-c, 2-a, 3-a, 4-b, 5-a, 6-c, 7-d, 8-a, 9-a, 10-c
No comments: