20 fresh questions of Science-II

1: मनुष्य व जानवर पौधों पर किस लिए निर्भर हैं?
भोजन, वस्त्र, सुरक्षा और आश्रय

2: रेशम के कीड़े क्या खाना पसंद करते हैं?
शहतूत की पत्ती

3: किस पौधे में फूल होते हैं लेकिन कोई उचित पत्तियां नहीं पायी जाती हैं?
नागफनी या कैक्टस

4: जो मांस और पौधों की दोनों को खाते हैं ऐसे जीव कहलाते है?
सर्वाहारी

5: पौधे में जल का संवहन किके द्वारा होता है?
जाईलम द्वारा


6: मेढक का लार्वा क्या कहलाता है?
टैडपोल

7: नीम्बू में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
सिट्रिक अम्ल

8: पादप वर्ग में सर्वाधिक पाया जाने वाला पदार्थ है?
सेल्यूलोज

9: वर्तमान में पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे विशाल स्तनधारी जीव है?
व्हेल

10: केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा हिम तेंदुए की लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए शुरू की गई परियोजनाओं में किन राज्यों को शामिल किया गया है?
जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम


11: भारतीय राष्ट्रीय जल प्राणी कौन है?
डालफिन

12: इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ़ यूनिट्स के अनुसार CANDELA किसका मात्रक है?
Luminous intensity (चमक की तीव्रता)

13: तापमान को सेल्सियस से फारेन्हाईट बदलने का नियम है?
° F = 9/5 (° C) + 32

14: जल, वायु व निर्वात किसमें ध्वनि की रफ़्तार सर्वाधिक होगी?
जल

15: पृथ्वी पर पायी जाने वाली तीनो तरह की चट्टानें कौन सी हैं?
आग्नेय, अवसादी व कायांतरित


16: भूपटल की सरंचना में सर्वाधिक प्रतिशत किसका है?
ऑक्सीजन

17: परागन किन किन के द्वारा संभव है?
जल, वायु, पक्षी, जानवर व कीट

18: आकार का निर्धारित होना किसका गुण है?
ठोस का

19: जल का बर्फ में या वाष्प में बदलना किसका उदाहरण है?
भौतिक परिवर्तन

20: मानव रक्त का प्लाज्मा किस प्रकार के मिश्रण का उदाहरण है?
समांगी या सजातीय मिश्रण

25 fresh questions of Science-I 👈

25 fresh questions of Environment Science-V



20 fresh questions of Science-II 20 fresh questions of Science-II Reviewed by Ravi kumaR on 15:58:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.