1:वैज्ञानिक द्रष्टिकोण से वस्तुएं किन दो मुख्य श्रेणियों में विभाजित होती हैं?
a) गन्दी या साफ़
b) जीवित या निर्जीव
c) भोजन या अपशिष्ट
d) मशीन या पशु
2: जीवित होने का प्रमुख लक्षण है?
a) जीवित प्रजनन नहीं करते
b) जीवित गति नहीं करते
c) जीवित भोजन पर आश्रित नहीं होते
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3: निम्न में से कौन दूसरों से भिन्न है?
a) अमीबा
b) मछली
c) बकरी
d) पेन
4: जीवित गति के लिए नहीं निर्भर होते-
a) बाह्य बल पर
b) प्रकाश पर
c) संवेग पर
d) उपरोक्त सभी
5: निर्जीव गति के लिए निर्भर करते हैं-
a) बाह्य बल पर
b) प्रकाश पर
c) सौर उर्जा पर
d) पेट्रोल पर
6: प्रत्येक जीवित को भोजन, ---------, वायु की आवश्यकता होती है-
a) गति
b) जल
c) जीवन साथी
d) प्रकाश
7: जीवित व निर्जीव के मध्य की कड़ी माना जाता है?
a) बैक्टीरिया
b) वायराइड
c) पायराँन
d) वायरस
8: यदि कोई ऑक्सीजन के अलावा अन्य किसी गैस का प्रयोग श्वसन में करता है तो वह-----------की श्रेणी में आएगा
a) जीवित
b) अजीवित
c) मानव निर्मित
d) एलियन
9: प्राकृतिक वस्तु का उदहारण है-
a) पतंग
b) कागज
c) पत्थर
d) विष्फोटक
10: निम्न में से सत्य कथन है?
a) स्कूटर अपने आप चल सकता है
b) पौधे निर्जीव होते है
c) जीवित अपने जैसे को जन्म देने की क्षमता रखते हैं
d) पौधे गति कर सकते हैं
11: पौधे व पशु के बीच का मुख्य अंतर है?
a) हरितलवक
b) गति क्षमता
c) लैंगिक जनन
d) उपरोक्त सभी
12: जंतु अपने भोजन हेतु दूसरों पर निर्भर होते है केवल_______ को छोड़कर.
a) अमीबा
b) कंगारू रैट
c) स्टार फिश
d) युग्लीना
13: निम्न में से किसमें पाचन तन्त्र का अभाव है?
a) यूकेलिप्टस
b) चूहा
c) तिलचट्टा
d) डाल्फिन
14: जंतु कार्बोहाइड्रेट का संग्रहण किस रूप में करते हैं?
a) स्टार्च
b) ग्लाइकोजन
c) इनेमल
d) अल्कोहल
15: निम्न में से कौन से जंतु गति करने में अक्षम हैं?
a) केचुआ व हाईड्रा
b) कोरल व स्पंज
c) एस्केरिस व फीताक्रमी
d) अमीबा व यूग्लीना
16: गैसीय विनिमय पौधों में -------- के द्वारा होता है?
a) थोर्ने
b) स्टोमेटा
c) थैलेकोइड
d) क्लोराइडवोल्वोक्स
17: पौधे द्वारा उत्सर्जित पदार्थ है-
a) यूरिया
b) रेजिन
c) अमोनिया
d) सोडियम क्लोराइड
18: पौधे स्पर्श, रौशनी व विधुत के प्रति कम संवेदी होते है क्योकिं पौधों में --------------- नहीं पाया जाता.
a) ह्रदय
b) त्वचा तंत्र
c) संवेदी तंत्र
d) संवहन तंत्र
20: कीट भक्षी पौधे का उदाहरण है?
a) वीनस फ्लाईट्रैप
b) रैफ्लीसिया
c) नागफनी
d) अरेच्निड
21: नागफनी में पाए जाने वाले कांटे होते हैं?
a) शाखा
b) पत्ती
c) तना
d) शिरा
22: मुख्यत: पौधों में----- तरह की जड़े पायी जाती हैं
a) 2
b) 3
c) 4
d) 7
23: निम्न में से एक रूपांतरित जड़ का उदहारण नहीं है, वह है?
a) शलजम
b) मूली
c) गाजर
d) आलू
24: रूपांतरित तने का उदाहरण नहीं है?
a) शकरकंद
b) प्याज
c) अदरक
d) अरबी
25: बांस का पौधा उदाहरण है------का.
a) हर्ब
b) घास
c) सदाबहार
d) लता
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
25 fresh questions of Science-I
Reviewed by Ravi kumaR
on
23:38:00
Rating:
No comments: