साथियों! अवगत कराना है, कि टीम को आवश्यक कॉल न करे, एक ही जवाब पूरे प्रदेश को दे पाना सम्भव नही है, आपके बार बार कॉल और मैसेजेस से कई बार टीम मेंबर अपनी पर्सनल कॉल मिस कर रहे हैं, कृपया संज्ञान लें।
आपको सूचित हो कि दिनाँक:-29/01/2018 के फैसले से बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सफल होने वाले हैं, जिन लोगों के माइंड में "कुछ नही होगा" की सोच घर कर गयी है, कृपया वो 29 तक प्रतीक्षा कर लें, क्योंकि आपको टीम तो छोड़िए अपने आप पर भरोसा नही है, जैसा कि सभी को मालूम है, शासन ने अपने हाँथ पैर ढीले कर दिए हैं, अब एक एक प्रश्न पर साक्ष्यों के साथ बहस होगी, जिसका सीधा सा अर्थ है, बड़ी उपलब्धि अरुण यादव एन्ड टीम द्वारा प्रस्तुत प्रामाणिक पुस्तकों के साक्ष्य अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जो आप सभी को जीवन दान देंगे।
हम अपनी गलती से अनुत्तीर्ण नही हुए हैं, नियामक की लापरवाही और मिसमैनेजमेंट ने हमें न्यायालय तक जाने को मजबूर किया है। आपको टीम भरोसा दिलाती है, जीत का!
हम अपनी गलती से अनुत्तीर्ण नही हुए हैं, नियामक की लापरवाही और मिसमैनेजमेंट ने हमें न्यायालय तक जाने को मजबूर किया है। आपको टीम भरोसा दिलाती है, जीत का!
✍️आकाश पटेल-
9451683646
उन्नाव-बीटीसी 2014
(प्रदेश विधि सलाहकार, ट्रेनी टीचर्स परिवार वेलफेयर एसो0)*
टेट 2017 अंतिम परिणाम समीक्षा
Reviewed by Ravi kumaR
on
16:51:00
Rating:
No comments: