6 December
-आज के ही दिन सन1907 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित डकैती की पहली घटना चिंगरीपोटा रेलवे स्टेशन पर हुई#eyesunit
-आज के ही दिन सन1978 में स्पेन के नागरिकों ने 40 साल के तानाशाही शासन के बाद लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान किया था#eyesunit
-आज के ही दिन सन1992 में अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद को उग्र हिंदू कारसेवकों ने गिरा दिया. इसके बाद भारत के कई राज्यों में दंगे भड़क गए#eyesunit
पुन्य तिथि
1956 - बोधिसत्त्व, भारत रत्न, विद्वता के प्रतीक, आधुनिक भारत व भारतीय संविधान के महान शिल्पकार, सामाजिक परिवर्तन के सूत्रधार बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का आज के दिन देहांत हुआ था और यह दिन 60वें परिनिर्वाण दिवस के रूम में मनाया जा रहा है
1998 - मेजर होशियार सिंह, परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक जिन्होंने भारत पाकिस्तान के १९७१ के युद्ध में जम्मू कश्मीर की दूसरी ओर, शकरगड़ के पसारी क्षेत्र में जरवाल का मोर्चा फ़तह किया था।
-आज के ही दिन सन1997 में क्योटो (जापान) में अंतर्राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन प्रारम्भ#eyesunit
-आज के ही दिन सन1998 में बैंकॉक में 13वें एशियाई खेलों की शुरुआत, इटली को हराकर स्वीडन लगातार दूसरी बार डेविस कप विजेता बना#eyesunit
-आज के ही दिन सन1999 में इंडोनेशियाई जेल से 283 क़ैदी फ़रार#eyesunit
-आज के ही दिन सन2001 में अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान हथियार डालने पर सहमत#eyesunit
-आज के ही दिन सन2002 में स्पेन के कार्लोस मोया को 'एटीपी यूरोपियन प्लेयर आफ़ द इयर' ख़िताब दिया गया#eyesunit
-आज के ही दिन सन2007 में आस्ट्रेलिया के स्कूलों में अब सिक्ख छात्रों को कृपण साथ ले जाने और मुस्लिम छात्राओं को कक्षाओं में हिजाब पहनकर जाने की इजाजत मिली#eyesunit
-आज के ही दिन सन2008 में केन्द्रीय बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेट में एक प्रतिशत की कटौती की#eyesunit
-भारत व चीन की सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास एक्सरसाइज हैंड इन हैंड 2008 कर्नाटक के बेलगाँव में प्रारम्भ हुआ.
GA for Bank/IIPB 3 Dec.
History of the day 6 Dec.
Reviewed by BasicKaMaster
on
14:20:00
Rating:
No comments: