7 दिसम्बर
1. सन् 1825 भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ आज के ही दिन कोलकाता पहुंचा था#eyesunit
2. सन् 1856 आज के ही दिन देश में पहली बार आधिकारिक रूप से ‘हिंदू विधवा’ का विवाह कराया गया था#eyesunit
3. आज के ही दिन सन् 1972 में अमेरिका ने चंद्रमा के लिये अपने अभियान के तहत अपोलो 17 का प्रक्षेपण किया था#eyesunit
4. आज से सन् 1995 में दक्षिण एशिया वरीयता व्यापार समझौता प्रभावी हुआ#eyesunit
5. आज ही सन्1995 भारत ने संचार उपग्रह इनसेट-2सी का प्रक्षेपण किया था#eyesunit
6. 1988 अर्मेनिया में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप से 25 हजार लोगों की मौत हुई थी#eyesunit
7. सन् 2001 कंधार में तालिबान ने हथियार डाल दिए थे#eyesunit
8. सन् 2001 विक्रमसिंघे श्रीलंका के नये प्रधानमंत्री नियुक्त#eyesunit
9. आज ही सन् 2004 में हामिद करजई ने अफ़ग़ानिस्तान के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की#eyesunit
10. आज ही सन् 2007 में यूरोप की कोलम्बर प्रयोगशाल को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचाने वाली अटलांटिस की बहुप्रतीक्षित उड़ान तकनीकि कारणों से स्थगितहो गयी थी#eyesunit
11. आज ही सन् 2008 में भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने जापान टूर का ख़िताब जीता#eyesunit
12. आज ही सन् 2009 में डेनमार्क के कोपेनहेगन में जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू हुआ था#eyesunit
13. आज के दिन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है#eyesunit
14. आज के ही दिन सन् 1879 में भारतीय क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी का जन्म हुआ था
15. आज के दिन सन् 1782 में मैसूर के शासक हैदर अली का देहान्त हुआ था#
History of the day 7 Dec.
Reviewed by BasicKaMaster
on
22:16:00
Rating:
No comments: