2 दिसम्बर
-आज के ही दिन सन 1804 में नेपोलियन बोनापार्ट की फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई#eyesunit
-आज के ही दिन सन 1954 में अमरीका और नेशनलिस्ट चीन के बीच सुरक्षा संधि हुई#eyesunit
-आज के ही दिन सन 1911 में जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा, रानी बनें उनके बंबई (अब मुम्बई) आगमन की याद में ही गेटवे ऑफ इंडिया बनाया गया#eyesunit
-आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस के रूप में भी जाना जाता है#eyesunit
-आज के ही दिन सन 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने#eyesunit
-आज के ही दिन सन 1999 में भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली#eyesunit
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस-प्रत्येक वर्ष भारत में '2 दिसम्बर' को मनाया जाता है। यह दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 'भोपाल गैस त्रासदी' में अपनी जान गँवा दी थी। उन मृतकों को सम्मान देने और याद करने के लिये भारत में हर वर्ष इस दिवस को मनाया जाता है। भोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात में शहर में स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र से जहरीला रसायन, जिसे मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) के रूप में जाना जाता है, के साथ-साथ अन्य रसायनों के रिसाव के कारण हुई थी।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ये घोषित किया गया कि गैस त्रासदी से संबंधित लगभग 3,787 लोगों की मृत्यु हुई थी। अगले 72 घंटों में लगभग 8,000-10,000 के आसपास लोगों की मौत हुई, वहीं बाद में गैस त्रासदी से संबंधित बीमारियों के कारण लगभग 25000 लोगों की मौत हो गयी। ये पूरे विश्व में इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदा के रूप में जाना गया#eyesunit
-आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है#eyesunit.com
-आज के ही दिन सन 1804 में नेपोलियन बोनापार्ट की फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई#eyesunit
-आज के ही दिन सन 1954 में अमरीका और नेशनलिस्ट चीन के बीच सुरक्षा संधि हुई#eyesunit
-आज के ही दिन सन 1911 में जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा, रानी बनें उनके बंबई (अब मुम्बई) आगमन की याद में ही गेटवे ऑफ इंडिया बनाया गया#eyesunit
-आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस के रूप में भी जाना जाता है#eyesunit
-आज के ही दिन सन 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने#eyesunit
-आज के ही दिन सन 1999 में भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली#eyesunit
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस-प्रत्येक वर्ष भारत में '2 दिसम्बर' को मनाया जाता है। यह दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 'भोपाल गैस त्रासदी' में अपनी जान गँवा दी थी। उन मृतकों को सम्मान देने और याद करने के लिये भारत में हर वर्ष इस दिवस को मनाया जाता है। भोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात में शहर में स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र से जहरीला रसायन, जिसे मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) के रूप में जाना जाता है, के साथ-साथ अन्य रसायनों के रिसाव के कारण हुई थी।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ये घोषित किया गया कि गैस त्रासदी से संबंधित लगभग 3,787 लोगों की मृत्यु हुई थी। अगले 72 घंटों में लगभग 8,000-10,000 के आसपास लोगों की मौत हुई, वहीं बाद में गैस त्रासदी से संबंधित बीमारियों के कारण लगभग 25000 लोगों की मौत हो गयी। ये पूरे विश्व में इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदा के रूप में जाना गया#eyesunit
-आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है#eyesunit.com
History of the Day 2 Dec.
Reviewed by BasicKaMaster
on
16:28:00
Rating:
No comments: