1:- प्राकृतिक संसाधनों की कीमत निर्भर करती है-
(1)गुणवत्ता पर
(2)मात्रा पर
(3)समाजिक जरूरत पर
(4)सभी पर
2:-सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला अनवीनीकरण संसाधन है-
(1)जल
(2)पेट्रोलियम
(3)विद्युत
(4)सभी
3:-बाढ़ को रोका जा सकता है-
(1)बांध बना कर
(2)पेड़ों को लगाकर
(3)पेड़ों को काट कर
(4)कोई नही
4:-फोटोवोल्टिक प्रणाली मददगार है-
(1)बायोगैस में
(2)सौर उर्जा में
(3)पवन ऊर्जा में
(4)ज्वार ऊर्जा में
5:-गंगा बेसिन की मृदा का प्रकार है-
(१)वातोढ मृदा
(2)भुर भूरी मृदा
(3) पहला व दूसरा
(4)जलोढ मृदा
6:-ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र स्तर इस वजह से बढेगा-
(१)अत्यधिक वर्षा
(२)ध्रुवो पर पिघलती बर्फ
(३)पहला व दूसरा
(४)कोई नहीं
7:-मृदा संयोजन है-
(१)खनिज +जल +हवा
(२)खनिज +कार्बनिक पदार्थ + जल
(३)खनिज + कार्बनिक पदार्थ + जल + हवा
(४)कार्बनिक पदार्थ + जल
8:-जल धारण की सर्वाधिक क्षमता होती है-
(१)रेतीली मृदा में
(२)चिकनी मिट्टी
(३)गाद में
(४)चिकनी बलुई मिट्टी में
9:-पर्यावरण योजना बनाना किस संगठन का कार्य है-
(१)CSIR
(२)NEERI
(३)CPHERI
(४)ICAR
10:-मानव निर्मित सूक्ष्म पर्यावरण है-
(१)खेत
(२)गमला
(३)झील
(४)घर रखी पानी की टंकी
उत्तर 1-४, 2-२, 3-२, 4-२, 5-४, 6-२, 7-३, 8-२, 9-२, 10-१
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
Environment Quiz-13/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी-१३
Reviewed by BasicKaMaster
on
13:42:00
Rating:
No comments: