1:- निम्न में से सामूहिक बुद्धि भाषात्मक परीक्षण है-
I. बिने-साइमन बुद्धि-परीक्षण
II. आर्मी अल्फ़ा परीक्षण
III. स्टेनफोर्ड-बिने स्केल
IV. आर्मी बीटा परीक्षण
2:-श्रव्य शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग निम्न में से किसके लिए किया जाता है-
I. बच्चों के लेखन को सुधारने हेतु
II. बच्चों के उच्चारण को सुधारने हेतु
III. बालकों के मूल्यांकन में
IV. सभी में
I. कुत्ते पर
II. वनमानुषों पर
III. बिल्ली पर
IV. चूहों पर
4:-बालक में वह परत दोष में वातावरण के संपर्क में आने पर विकसित होता है-
I. जन्मजात प्रेरक
II. प्राकृतिक प्रेरक
III. शिक्षक प्रेरक
IV. अर्जित प्रेरक
5:-माध्यमिक कक्षाओं में शिल्पकार्य बालको में किस योग्यता के विकास के लिए आवश्यक है-
I. हस्त कार्य
II. सृजनात्मक
III. अभिव्यक्ति
IV. नई सामग्री वास्तु प्रयोग
6:- संदीप शब्द का शाब्दिक अर्थ है-
I. क्रोध और भय
II. स्नेह तथा प्रेम
III. उत्तेजना या भावों में उथल पथल
IV. कोई नही
7:-वाणी दोष नहीं है-
I. ध्वनि परिवर्तन और अस्पष्ट उच्चारण
II. धीमी गति तेज गति से बोलना
III. हकलाना या तुतलाना
IV. तीव्र स्पष्ट वाणी
8:-आधुनिक शैक्षिक दृष्टिकोण से अधिगम अनुभवों की सफलता किस पर निर्भर करती है-
I. सीखने वाले छात्र की तत्परता पर
II. शिक्षक के व्यक्तित्व पर
III. सीखने वाले की प्रेरणाओं पर
IV. सीखने के वातावरण पर
9:- भाषा विकास के लिए प्रारंभिक बचपन-----काल है-
i. कम महत्वपूर्ण
ii. अमहत्वपूर्ण
iii. अतिसंवेदनशील
iv. निरपेक्ष
10:- सृजनात्मकता मुख्य रुप से संबंधित है-
i. मॉडलिंग से
ii. अनुकरण से
iii. अभिसारी चिंतन से
iv. अपसारी चिंतन से
Answers:-1-2, 2-1, 3-1, 4-4, 5-2, 6-3, 7-2, 8-1, 9-3, 10-4
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child Development Quiz-11/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-११
Reviewed by Ravi kumaR
on
09:21:00
Rating:

No comments: