1. गणित को कहा जाता है -
(१) विद्यार्थियों का दुश्मन
(२) शक्तिशालियों की शक्ति
(३) मन की भाषा
(४) मस्तिष्क का व्यायाम
2. इकाई योजना के निर्माता है-
(१) किलपैट्रिक
(२) मॉरीशन
(३) बेलार्ड
(४) कोई नही
3. एक आयत की लंबाई इसकी चौड़ाई से दोगुनी है । यदि इसके विकर्ण की लंबाई 10√5 सेंटीमीटर हो तो आयत का परिमाप है -
(१) 25
(२) 50
(३) 60
(४) 100
4. अनिल रोज वैन से स्कूल जाता है । वेन 7:04 पर उसके घर से चलते हैं और 7:16 पर स्कूल पहुंचती है । लेकिन कभी-कभी वह बस से भी स्कूल जाता है । बस 6:58 पर उसके घर से चलती है और 7:09 तक स्कूल पहुंचती है । इनमे से कौन-सा वाहन उसे जल्दी स्कूल पहुंचाता है और कितनी जल्दी-
(१) वैन ,12 मिनट
(२) बस ,1 मिनट
(३) वैन , 1 मिनट
(४) बस ,11 मिनट
5. तर्क आधारित विधि है -
(१) संश्लेषण विधि
(२) खोज विधि
(३) व्याख्यान विधि
(४) आगमन विधि
6. करण की मां ने उसे 1 ½ दर्जन अंडे खरीदने के लिए 60 ₹ दिए। एक अंडा 2.50₹ का था । करण ने अंडे खरीदने के बाद 5 ₹ का एक पेन खरीदा । तो उसे कितने पैसे खर्च किए?
(१) 50
(२) 45
(३) 60
(४) 30
7. एक व्यापारी किसी वस्तु को खरीदने में 10% तथा बेचने में 10% की बेईमानी करता है इस प्रकरण में उसे कितना प्रतिशत लाभ होगा?
(१) 21%
(२) 30%
(३) 25%
(४) 11%
8. एक रेडियो को ₹2750 में बेचने से एक व्यक्ति को 10% लाभ होता है वह इसे कितने रुपए में बेचे कि उसे 15% का लाभ हो?
(१) 2565
(२) 2875
(३) 2775
(४) 2255
9. एक पंप एक टैंक को 3 घंटे में भर सकता है एक छेद होने के कारण इसने टैंक को भरने में 3 ½ घंटे लिए टैंक का सारा पानी छेद से कितने घंटे में बन सकता है?
(१) 21 घण्टे
(२) 6 ½ घण्टे
(३) 10 ½ घण्टे
(४) 12 घण्टे
10. दो व्यक्ति बराबर दूरी क्रमशः 5 किलोमीटर प्रति घंटा तथा 6 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से तय करते हैं । यह दूरी तय करने में पहले व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से 12 मिनट अधिक लगते हैं । यह दूरी कितनी है?
(१) 3 किमी
(२) 8 किमी
(३) 6 किमी
(४) 4 किमी
Answers 1-४ 2-२ 3-३ 4-२ 5-१ 6-१ 7-१ 8-२ 9-१ 10-३
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
गणित QUIZ 25
Reviewed by Ravi kumaR
on
06:58:00
Rating:

No comments: