1. श्याम ने माचिस की तीलियों की सहायता से एक त्रिभुज बनाया। सभी कोणों को नापने पर उसने पाया कि एक कोण त्रिभुज के सभी कोणों के जोड़ का ⅓ है, कोण की माप क्या होगी?
(१) 90°
(२) 60°
(३) 120°
(४) 70°
2. एक व्यक्ति उत्तर दिशा में अपनी यात्रा की शुरुआत करता है । फिर वह पश्चिम दिशा की ओर जाता है । इसके बाद वह दक्षिण दिशा की ओर जाता है अंत में वह पूर्व दिशा में जाता है । सभी दिशाओं में वह समान दूरी तय करता है यात्रा से बनी आकृति होगी -
(१) आयत
(२) वर्ग
(३) त्रिभुज
(४) बेलन
3. एक खाली बाल्टी का वजन 2 किग्रा.50ग्रा है,यदि इसे पाउडर से भरा जाता है, तो इसका वजन 16 किग्रा.325 ग्राम हो जाता है। इसमें भरे पाउडर का वजन होगा-
(१) 20 किग्रा. 365 ग्राम
(२) 11 किग्रा. 270 ग्राम
(३) 14 किग्रा. 275 ग्राम
(४) 18 किग्रा. 375 ग्राम
4. 100 ग्राम चीनी का मूल्य 12 ₹ है। राजू को दाई (2 ½ ) किलो चीनी खरीदने के लिए कितने रुपये देने होगे?
(१) 80
(२) 40
(३) 300
(४) 200
5. समीना 6 साल की एक लड़की है जिसकी लंबाई 3 फीट है और उसके पापा की लंबाई 72ईंच है। समीना के पापा की लम्बाई समीना से कितनी ज्यादा है?
(१) 70सेमी
(२) 90 सेमी
(३) 110 सेमी
(४) 60 सेमी
6. चार घण्टियाँ क्रमशः 2,5,8 और 10 सेकेण्ड के अन्तराल पर बजती है । एक बार एक साथ बजकर वे फिर कितनी देर बाद एक साथ बजेंगी?
(१) 35 सेकण्ड
(२) 48 सेकण्ड
(३) 45 सेकण्ड
(४) 40 सेकण्ड
7. यदि √24 = 4.899, तो √8/3 का मान है-
(१) 1.633
(२) 1.333
(३) 2.666
(४) 0.544
8. A तथा B के मासिक वेतन का अनुपात 3:5 है । प्रत्येक के वेतन में ₹160 की वृद्धि किए जाने पर यह 25:41 हो जाता है । वृद्धि से पहले A तथा B का मासिक वेतन ज्ञात कीजिए?
(१) 1280
(२) 1281
(३) 1282
(४) 1283
9. किसी व्यक्ति की मजदूरी 50% घट गई , फिर घटी हुई मजदुरी 50% बढ़ गई, तो प्रतिशत हानि क्या है?
(१) 75%
(२) 40%
(३) 35%
(४) 25%
10. किसी वस्तु को ₹ 19.50 में बेचने पर 30% का लाभ होता है। इस वस्तु पर 40% का लाभ अर्जित करने के लिए इसके विक्रय मूल्य में कितनी वृद्धि करनी होगी?
(१) ₹1.95
(२) ₹1.75
(३) ₹1.50
(४) ₹2
उत्तर-1-२ 2-२ 3-३ 4-३ 5-२ 6-४ 7-१ 8-१ 9-४ 10-३ .
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
गणित Quiz 24
Reviewed by Ravi kumaR
on
06:43:00
Rating:
No comments: