1. एक नगर की जनसंख्या का 40% पुरुष और 35% महिलाएं हैं यदि बच्चों की संख्या 20 हजार है तो पुरुषों की संख्या होगी-
(१) 3200
(२) 80000
(३) 32000
(४) 324000
2. दो संख्याओं का अनुपात 15:11 है यदि उनका महत्तम समापवर्तक 13 है तो संख्या है-
(१) 75,55
(२) 45,22
(३) 104,44
(४) 195,143
3. 3 मजदूर किसी मकान की सफेदी 20 दिन में कर सकते हैं यदि सफेदी 6 दिन में करनी हो तो कितने मजदूर लगाने चाहिए -
(१) 10
(२) 12
(३) 15
(४) 20
4. कोई आदमी प्रति मिनट 120 कदम की चाल से चलता है यदि उसका कदम 75 सेंटीमीटर लंबा हो तो उसकी चाल किलोमीटर प्रति घंटा बताओ -
(१) 5.4
(२) 7.6
(३) 4.6
(४) 8.4
5. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसका आधार 10 सेंटी मीटर और ऊंचाई 16 सेंटीमीटर हो ?
(१) 130cm3
(२) 110cm3
(३) 150cm3
(४) 260cm3
6. यदि एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 150 मीटर2 और आधार व ऊंचाई का अनुपात 3:4 हो तो ऊंचाई और आधार बताइए ?
(१) 18m,15m
(२) 20m,15m.
(३) 25m,10m
(४) 10m,12m
7. एक आयत की परिमाप और विकर्ण क्रमशः 60 और 75 सेंटीमीटर है उसकी चौड़ाई ज्ञात कीजिए?
(१) 60
(२) 40
(३) 45
(४) 35
8. एक समद्विबाहु समकोण त्रिभुज का कर्ण 10 सेंटीमीटर है तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
(१) 25
(२) 20
(३) 35
(४) 15
9. एक कक्षा में 40 छात्रों की आयु का औसत 15 वर्ष है । जब 10 नए छात्रों का प्रवेश होता है तो औसत बढकर 0.2 वर्ष हो जाता है, नए छात्रों का औसत आयु बताइए?
(१) 14
(२) 18
(३) 20
(४) 16
10. दो रेलगाड़ियां जिनकी चालें क्रमशः 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तथा 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है , विपरीत दिशा में चल चल रही है , तो उनकी आपेक्षिक चाल ज्ञात कीजिए?
(१) 80km/h.
(२) 110km/h
(३) 90km/h
(४) 100km/h
उत्तर- 1-३ 2-४ 3-१ 4-१. 5-१ 6-२ 7-३ 8-१ 9-४ 10-३
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
गणित Quiz 20
Reviewed by Ravi kumaR
on
06:01:00
Rating:
No comments: