1. रु.500/- पर 40% के बट्टे (छूट) और उसी राशि पर 36% और 4% के अनुक्रमिक बट्टे के बीच अन्तर है?
(१) 4.93
(२) 5.70
(३) 6.78
(४) 6.20
2. दिलीप एक टीवी उसके अंकित मूल्य से 20% छूट पर खरीदता है और उसके मूल्य से 20% अधिक पर बेचता है तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?
(१) 40
(२) 50
(३) 60
(४) 70
3. 80% अंकित मूल्य के छातें को 68 रुपए में बेचा गया, छूट की दर कितनी है?
(१) 15%
(२) 12%
(३) 17%
(४) 20%
4. एक खुदरा व्यापारी किसी थोक व्यापारी से 40 पेन 36 पेनों की अंकित कीमत पर खरीदता है । यदि वह यह पेन 1% की छूट पर बेचे तो उसका कितना लाभ % है -
(१) 10
(२) 11
(३) 14
(४) 12
5. एक रेडियो का अंकित मूल्य 4800 है दुकानदार 10% का एक बट्टा देता है तथा 8% का लाभ प्राप्त करता है । यदि वह कोई बट्टा न दे तो उसका लाभ प्रतिशत होगा-
(१) 18
(२) 20
(३) 22
(४) 25
6. किसी वस्तु पर छपा मूल्य 500/- है लेकिन एक खुदरा व्यापारी इसको 40% बट्टे पर खरीदकर उसे 900 रुपए में बेच देता है खुदरा व्यापारी का प्रतिशत लाभ है -
(१) 40
(२)66 ½
(३) 60
(४) 20
7. श्रेणी बट्टा 20% 30% बराबर है एकल बट्टा…….. प्रतिशत के -
(१) 28
(२) 27
(३) 30
(४) 29
8. 10% और 30% के क्रमिक बट्टों में समतुल्य का अकेला बट्टा होगा -
(१) 40
(२) 35
(३) 38
(४) 33
9. एक वस्तु का अंकित मूल्य ₹200 है श्याम ने उसे 20% और x% के बट्टे पर 96 रुपए में खरीदा x का मान ज्ञात कीजिए
(१) 40%
(२) 20%
(३) 60%
(४) 30%
10. 25% की छूट देकर 20% का लाभ लेने के लिए अंकित मूल्य क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक रखना होगा-
(१) 40%
(२) 60%
(३) 80%
(४) 20%
उत्तर-1- 2-२ 3-१ 4-१ 5-२ 6-२ 7-१ 8-४ 9-१ 10-२
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
गणित Quiz 21
Reviewed by Ravi kumaR
on
06:12:00
Rating:

No comments: