1. 10 kg चावल 10 रुपए प्रति किलोग्राम तथा 15 kg चावल 12 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा गया । कुल चावल को 16 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचने पर कितने प्रतिशत का लाभ होगा?
(१) 42 6/7%
(२) 43 6/7%
(३) 44 6/7%
(४) 45 6/7%
2. 742 की लागत से तैयार एक वस्तु को 700 में बेचा गया । इस प्रकार वस्तु का पर कितने प्रतिशत की हानि हुई?
(१) 6 35/53%
(२) 5 35/53%
(३) 7 35/53%
(४) 8 35/53%
3. मोहन ने अपना प्लाट 2 लाख रुपए में 20% घाटे पर बेचा । वह उसे कितने रुपए में बेचता कि उसे 10% का लाभ होता ?
(१) 275000
(२) 265000
(३)255000
(४) 250000
4. रीता ने 10 रुपए में 15 खिलौने खरीदकर 15 रुपए में 10 खिलौने बेच दिए । बताइए उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई ?
(१) 150% लाभ
(२) 150% हानि
(३) 125% लाभ
(४) 125% हानि
5. एक समान की क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य में 2:3 का अनुपात है तो प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए?
(१) 50%
(२) 60%
(३) 40%
(४) 70%
6. 24 संतरे बेचने पर 4 संतरों के क्रय मूल्य के बराबर हानि होती है तो कितने प्रतिशत हानि हुई?
(१) 18 2/3%
(२) 16 2/3%
(३) 15 2/3%
(४) 17 2/3%
7. एक मेज जिसकी कीमत 750/- थी, 4 प्रतिशत हानि पर बेची गई ,उसका विक्रय मूल्य क्या था?
(१) 746
(२) 730
(३) 780
(४) 720
8. एक व्यक्ति ने 12 वस्तुएँ 12/-में खरीदकर 1.25/- प्रति वस्तु के भाव से बेच दी , सौदे में उसकी प्रतिशत लाभ है-
(१) 20
(२) 25
(३) 15
(४) 18
9. यदि क्रय मूल्य 80/- है उपरिव्यय 20% है और विक्रय मूल्य 120/- है तो लाभ प्रतिशत है -
(१) 10%
(२) 20%
(३) 40%
9(४) 30%
10. एक वस्तु का बिक्री मूल्य ₹2220 है और उस पर 20% का लाभ होता है । उस वस्तु की लागत कीमत क्या है?
(१) 1750/-
(२) 1876/-
(३) 1776/-
(४) 1850/-
उत्तर-1-१ 2-२ 3-१ 4-३ 5-१ 6-२ 7-४ 8-२ 9-२ 10-४
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
गणित Quiz 19
Reviewed by Ravi kumaR
on
21:06:00
Rating:

No comments: