1. A की आमदनी का 35% B की आमदनी के 25% के बराबर है। दोनों की आमदनियों का अनुपात क्या होगा?
(१) 4:3
(२) 5:7
(३) 7:5
(४) 4:7
2. एक आदमी अपने वेतन का 65% खर्च करता है और प्रति मास 525/- की बचत करता है ,तो उसकी मासिक आय क्या है ?
(१) 1500
(२) 1200
(३) 1000
(४) 2100
3. दो उम्मीदवारों ने एक चुनाव लड़ा । एक उम्मीदवार को 507 वोट मिले, जो 65 प्रतिशत थे । वोटों की कुल संख्या कितनी थी?
(१) 852
(२) 702
(३) 780
(४) 754
4. 100 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10% और शेष दूध है । इसमें कितना और पानी डालें ताकि प्राप्त मिश्रण में दूध की मात्रा 50% रह जाए ?
(१)75 लीटर
(२)78 लीटर
(३)72 लीटर
(४) 80 लीटर
5. किसी शहर की आबादी 10% प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रही है । उसकी वर्तमान आबादी 121000 है। 2 वर्ष पहले आबादी कितनी थी?
(१) 100000
(२) 110000
(३)120000
(४) 122000
6. 300 का 25% का 20% क्या है ?
(१) 150
(२) 60
(३) 45
(४) 15
7. यदि 25/2 का x परसेंट 150 है तो x समान है ?
(१) 1000
(२) 1200
(३) 1400
(४) 1500
8.x का 30% , 72 है,x = ?
(१) 216
(२)240
(३) 480
(४) 640
9. यदि x, y का 80% हो ,तो x का मान कितना % y है?
(१) 75%
(२) 100%
(३) 80%
(४) 125%
10. 400 का 185% + 240 का 35% = 1648 का %
(१) 85
(२) 75
(३) 125
(४) 50
उत्तर-1-२ 2-१ 3-३ 4-४ 5-१ 6-४ 7-२ 8-२ 9-४ 10-४
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
गणित Quiz 18
Reviewed by Ravi kumaR
on
20:54:00
Rating:
No comments: