1.’मैं बच्चों के लिए मिठाई लाया’ में कौन सा कारक है?
उत्तर - संप्रदान कारक
2. ‘ऋ’ को वर्णमाला में स्थान दिया गया है ।
उत्तर - स्वर में
3. अनुनासिक से बोले जाने वाले व्यंजन कौन से है?
उत्तर - ङ, ञ, ण, न, म
4. ‘अमृत’ का तदभव रूप क्या है?
उत्तर - अमिय
5. ‘योगदान’ कैसा शब्द है?
उत्तर - यौगिक शब्द
6. ‘गजानन’ का समास विग्रह है ।
उत्तर - हाथी का मुंह है जिसका (गणेश)
7. रस में स्थायी भावों की कुल संख्या कितनी है?
उत्तर - 9
8. दोहा किस प्रकार का छंद है ?
उत्तर - अर्द्धसम मात्रिक छन्द
9. ‘ उपकार को मानने वाला’ के लिए एक शब्द क्या होगा।
उत्तर - कृतघ्न
10. ‘ मीठे आम’ में किस प्रकार का विशेषण है?
उत्तर - गुणवाचक विशेषण
11. द्विकर्मक क्रिया किसे कहते हैं ?
उत्तर - जिस सकर्मक क्रिया का अर्थ स्पष्ट करने के लिए दो कर्म का प्रयोग होता हैं उसे द्विकर्मक क्रिया कहते है।
उदा• - राजा ने ब्राह्मण को दान दिया (इस वाक्य में दान मुख्य कारण तथा ब्राह्मण को गौण कर्म है।)
12. ‘देव्यागमन’ का संधि-विच्छेद होता है।
उत्तर - देवी + आगमन ( यण् सन्धि )
13. ‘अरहर’ शब्द में कौन सा लिंग है?
उत्तर - स्त्रीलिंग
14. क्रोध स्थायी भाव किस रस से संबंधित है ?
उत्तर - रौद्र रस
15. ‘सीताराम’ में कौन सा समास है ?
उत्तर - द्वंद समास
16. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है।
उत्तर - सूरज, रवि, दिवाकर, भानु, अर्क, आदित्य, मार्तण्ड, अंशुमाली, प्रभाकर, दिनकर, सविता, पतंग।
17. ‘निर्गुण’ का सन्धि विच्छेद है।
उत्तर - निः + गुण ( विसर्ग सन्धि )
18. ‘हिन्दी प्रदीप’ पत्रिका के संपादक कौन हैं?
उत्तर - बालकृष्ण भट्ट (इलाहाबाद से प्रकाशित)
19. पराक्रम में उपसर्ग है ।
उत्तर - परा
20. ‘उल्टी गंगा बहाना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
उत्तर - उल्टा काम करना
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
20-हिंदी अति लघु-उत्तरीय प्रश्नोत्तर भाग-7
Reviewed by niteesh chandra
on
18:44:00
Rating:
No comments: