1-हेपेटाईटिस निम्न में से किसके कारण होता है?
a) वायरस
b) प्रोटोन
c) बैक्टीरिया
d) वायरोइड
2-सबरीमाला राष्ट्रिय पार्क स्थित है?
a) केरल में
b) कर्नाटक में
c) मध्य प्रदेश में
d) बिहार में
3-गगनजीत भुल्लर निम्न में से किस खेल से सम्बंधित हैं?
a) क्रिकेट
b) गोल्फ
c) फ़ुटबाल
d) तैराकी
4-मस्तिष्क का कार्य है-
a) सोचना
b) अंग नियंत्रण
c) संतुलन
d) उपरोक्त सभी
5-मशरूम उपयोगी नहीं है?
a) कैंसर के इलाज में
b) शस्य रोगों के नियंत्रण में
c) जैविक ईघन के निर्माण में
d) कृषि वानिकी में
6:-”Montreal Protocol” सम्बंधित है-
(a)ओजोन लेयर से
(b)गंगा नदी से
(c)कार्बन उत्सर्जन से
(d)वायु प्रदूषण से
7:-नमामि गंगे कार्यक्रम का उद्देश्य है-
(a)गंगा को राष्ट्रिय नदी का दर्जा दिलाना
(b)गंगा जल की एंटी बैक्टीरियल विशेषता अध्ययन
(c)जलीय जीवों के जनसँख्या जानने हेतु
(d)गंगा का विकास करना
8:-N.G.T. है-
(a)NATIONAL GROWTH TRIBUNAL
(b)NATIVE GREEN TERRITORY
(c)NATIONAL GLOBAL TOURISM
(d)NATIONAL GREEN TRIBUNAL
9:-World Wild Life डे मनाया जाता है-
(a)3 मई
(b)3 मार्च
(c)26 जनवरी
(d)27 फरवरी
10:-’ज्वेल वीड’ के नाम से मशहूर गुलमेहंदी पौधे की लुप्तप्राय जाति अभी पाई गयी है-
(a)असम में
(b)फ़िनलैंड में
(c)केरल में
(d)सुमात्रा में
11:-National Biodiversity Congress-2017 का सम्मलेन संपन्न हुआ-
(a)बिहार में
(b)केरल में
(c)दिल्ली में
(d)मुंबई में
12:-भारत का पहला जल पर तैरता प्राथमिक विद्यालय स्थित है-
(a)कश्मीर
(b)असम
(c)मणिपुर
(d)बंगाल
13:-संसार में ग्रीन हाउस गैसों का सबसे ज्यादा उत्सर्जन करने वाला देश है-
(a)चीन
(b)भारत
(c)अमेरिका
(d)आस्ट्रेलिया
14:-सेरीकल्चर सम्बंधित है-
(a)कपास से
(b)सिल्कवर्म से
(c)सिल्वर फिश से
(d)गन्ना उत्पादन से
15:-भारतीय मानक समय और ग्रीनविच मीन समय में --------- का अंतर है-
(a)+3 घंटे का
(b)+5 घंटे का
(c)-3 घंटे का
(d)-5 घंटे का
16: कोयले की खानों में प्राया विस्फोट इस गैस के कारण होता है?
I. हाइड्रोजन
II. कार्बन मोनोऑक्साइड
III. मेंथेन
IV. ऑर्गन
17: लक्ष्मी विश्वनाथन किस नृत्य में पारंगत है?
I. भरतनाट्यम
II. कथकली
III. मणिपुरी
IV. मोहिनीअट्टम
18: इकाइनोडर्मेटा वर्ग के जंतुओं की त्वचा होती है?
I. कांटेदार
II. तैलीय
III. क्षेददार
IV. मुलायम
19: विंबलडन ओपन टेनिस का आयोजन किया जाता है प्रत्येक वर्ष-
I. जनवरी में
II. मई जून में
III. जून जुलाई में
IV. अगस्त सितंबर में
20: निम्नलिखित में से कौन मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
I. अंडाशय
II. गर्भाशय
III. शुक्रवाहिनी
IV. डिंबवाहिनी
21: डॉल्फिन संबंधित है?
I. पक्षी वर्ग से
II. उभयचर वर्ग से
III. मत्स्य वर्ग से
IV. स्तनधारी वर्ग से
22: बर्फ पर उगने वाले शैवालों को कहा जाता है?
I. ब्रायोफाइटा
II. टेरिडोफाइटा
III. क्रिप्टोफाइटा
IV. लीथोफाइटा
23: भोजन पकाते समय यदि बर्तन की बाहरी तली काली हो रही है तो इसका मतलब है कि?
I. भोजन पूरी तरीके से नहीं पका
II. इंधन पूरी तरीके से नहीं जल रहा
III. इंधन पूरी तरीके से जल रहा है
IV. ईंधन में नमी है
24: पुरुष में पुरुषत्व के लिए कौन से गुणसूत्र संयोजन उत्तरदाई है?
I. XX
II. XY
III. XXX
IV. XO
25: लार निम्नलिखित के किसके पाचन में सहायक होती है?
I. प्रोटीन
II. स्टार्च
III. फाइबर
IV. वसा
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
25 fresh questions of Environment Science-II
Reviewed by Ravi kumaR
on
16:05:00
Rating:
No comments: