i) पाउडर
ii) स्केनर
iii) पियाजे
iv) कोहलर
2. सामाजिक अधिगम सिद्धांत का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया-
i) अल्बर्ट बंडूरा
ii) एबिन्ग्हस
iii) बार्टलेट
iv) डीवी
3. प्रयास व त्रुटि का अधिगम सिद्धांत निम्न निम्न में से किसके द्वारा दिया गया था?
i) पावलव
ii) वुडवर्थ
iii) कोहलर
iv) थार्नडाईक
4. चूहों पर प्रयोग निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था?
i) स्किनर
ii) कोहलर
iii) पावलव
iv) अल्बर्ट
5. विस्मरण को एक नकारात्मक भावना माना था-
i) गिलफर्ड ने
ii) गेलडार्ड ने
iii) गेस्टाल ने
iv) जड ने
6. इड ईगो सुपर ईगो की अवधारणा दी गई-
i) वाटसन द्वारा
ii) होल्जिंगर द्वारा
iii) पावलोव द्वारा
iv) सिगमंड फ्रायड द्वारा
7. व्यक्तित्व के मापन हेतु प्रयुक्त की जाने वाली तकनीक है-
i) क्रमसूचक परीक्षण
ii) आगमन विधि
iii) मिरर ड्राइंग परीक्षण
iv) प्रत्य्हान विधि
8. सृजनात्मक चिंतन परीक्षण निम्नलिखित के में से किसके द्वारा दिया गया-
i) टोरेंस
ii) मैक्डूल
iii) वूडवर्थ
iv) एडलर
9. थार्नडाइक ने प्रयास व भूल सिद्धांत का प्रतिपादन का प्रयोग किस जीव पर किया था-
i) वनमानुष
ii) बिल्ली
iii) कबूतर
iv) कुत्ता
10. स्मरण की प्रक्रिया में कितनी उप क्रिया शामिल होती हैं?
i) 4
ii) 5
iii) 8
iv) 3
11. बालक के रक्त समूह को कौन सा कारक प्रभावित करता है?
i) वातावरण
ii) अनुवांशिकता
iii) हार्मोन
iv) समाज
12. संवेग प्रक्रिया से जनित उप संवेग का किसी अन्य पर प्रदर्शन कहलाता है-
i) विस्थापन
ii) रूपांतरण
iii) निर्माण
iv) उदात्तीकरण
13. अंतर्दृष्टि का सिद्धांत प्रतिपादित किया गया था-
i) तिच्नर द्वारा
ii) कोहलर द्वारा
iii) एरिक्सन द्वारा
iv) मरे द्वारा
14. पूर्व विषय वस्तु को याददाश्त के रूप में संचित रखने की क्षमता कहलाती है-
i) विलोपन
ii) स्मृति
iii) तार्किक
iv) तत्परता
15. ‘Rorschach’ परीक्षण का उपयोग किया जाता है--------------मापन में?
i) अनुवांशिकता
ii) व्यक्तित्व
iii) क्षमता
iv) स्मृति
16. स्मृति के मापन में प्रयुक्त होने वाली तकनीक है-
i) प्रत्याह्वान विधि
ii) पुन: सीखना विधि
iii) पहचान विधि
iv) उपरोक्त सभी
17. निम्न में से कौन अवधान का आंतरिक निर्धारक नहीं है?
i) अभिरुचि
ii) जिज्ञासा
iii) प्रशिक्षण
iv) उद्दीपक
18. मैस्लो द्वारा मनुष्य की कितनी आवष्यकताओं को चिन्हित किया गया है?
i) 7
ii) 10
iii) 3
iv) 5
19. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे का उदाहरण है?
i) दमन
ii) प्रतिगमन
iii) प्रतिक्रिया
iv) यौक्तिकीकरण
20. वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषताओं का पूर्ण योग है यह कथन निम्न में से किसका है?
i) ए. एस. परिहार
ii) वी. एन. झा
iii) जी.एल. रे
iv) के. के. डुवेत
21. मनोवैज्ञानिक स्पीयरमैन के अनुसार बुद्धि संरचना कितने कारको से मिलकर बनी है?
i) 2
ii) 3
iii) 4
iv) 5
22. शारीरिक वृद्धि और विकास कहलाते हैं?
i) उद्भव
ii) अभिवृद्धि
iii) निरंतरता
iv) विकासक्रम
23. साईकोलाजी किस प्राचीन भाषा का शब्द है?
i) ग्रीक
ii) लैटिन
iii) अरबी
iv) यूनानी
24. बहुबुद्धि सिद्धांत किसके द्वारा सुझाया गया?
i) डेकर
ii) ड्रिलमेन
iii) गार्डनर
iv) पियाजे
25. द्रष्टि दोष से पीड़ित बालक को-
i) विशेष विद्यालय में दाखिला लेना चाहिये, जहाँ दिव्यांग बालक पढ़ते हो
ii) सामान्य विद्यालय में ही पढना चाहिए, जहाँ उसके लिए सुविधा हो
iii) उसे शिक्षा नहीं ग्रहण करनी चाहिए, क्योकि वह उसके किसी काम कि नही
iv) उपरोक्त में से कोई नहीं
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 7007709225, 9453513579
एवं
25 crucial Questions of Child Development for TET/CTET
Reviewed by Ravi kumaR
on
16:44:00
Rating:
No comments: