- संज्ञानात्मक विकास के अध्ययन के लिए मुख्य रूप से पियाजे को जाना जाता है
- क्रिया प्रसूत अनुकूलन सिद्धांत स्किनर द्वारा दिया गया था
- संवेगात्मक अनुबंध को क्रिया प्रसूत अनुबंध भी कहा जाता है
- संबंध प्रतिक्रिया या क्लासिको अनुबंध सिद्धांत पावलव द्वारा दिया गया था
- प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत थार्नडाइक द्वारा दिया गया था
- सूझबूझ का सिद्धांत कोहलर द्वारा दिया गया था
- सामाजिक अधिगम का सिद्धांत अल्बर्ट बंडूरा द्वारा दिया गया था
- मानसिक आयु के नियम का प्रतिपादन विनय तथा साइमन द्वारा किया गया था
- हाल का सिद्धांत किशोरों के मनोविज्ञान का विश्लेषण करता है
- मानव के मनोविज्ञान का सिद्धांत सिगमन फ्रायड द्वारा दिया गया था
- मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला जर्मनी-१८७९ में विलियम वुंट द्वारा स्थापित की गई थी
- गेस्टाल्ट मनोविज्ञान की विचारधारा फ्रांच ब्रेन्तानो की देन है
- क्षेत्र का सिद्धांत कर्ट लेविन ने दिया था
- क्षेत्र का सिद्धांत व्यवहार वादियों का सिद्धांत या टोपोलॉजिकल सिद्धांत या वेक्टर सिद्धांत भी कहा जाता है
- थार्नडाइक का सिद्धांत व व्यवहारात्मक सिद्धांत के अंतर्गत आता है
- अभिप्रेरण- संघनन सिद्धांत से संबंधित है
- व्यक्तित्व का सामाजिक अधिगम सिद्धांत बंडूरा और वार्डन द्वारा 1977 में दिया गया था
- व्यक्तित्व परीक्षण हेतु किया जाने वाला इंक ब्लॉट टेस्ट स्विस मनोवैज्ञानिक हर्मन रोर्शच द्वारा दिया गया था
- अभिक्रम आयोजित अधिगम का प्रत्यय स्किनर द्वारा दिया गया था
- विकासात्मक कार्य के प्रत्यय का प्रतिपादन जीन पियाजे ने किया था
- सृजनात्मक चिंतन परीक्षण के. इ. टोर्रेंस द्वारा सन 1971 में दिया गया था
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
21-One liners of child development in perspective of TET & CTET exam-II
Reviewed by NaveeN GautaM
on
18:54:00
Rating:
No comments: