Environment Quiz-34/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ३४

चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 7007709225, 7007995527
एवं

1:-शर्करा की मात्र निम्न में से किस में सार्वाधिक है?
(a)१ किलो नींबू
(b)१ किलो लीची
(c)१ किलो चावल में
(d)१ किलो गेंहू में


2:-कठोर जल में पाये जाते है-
(a)नमक
(b)कैल्शियम बाई कार्बोनेट
(c)आयरन ऑक्साइड
(d)सोडियम बेन्जोइड

3:-रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है
(a)उल्टा व आभासी
(b)वास्तविक व उल्टा
(c)सीधा व आभासी
(d)वास्तविक व सीधा


4:-अधिक ऊचाई से तालाब में कूदने से चोट लगने का खतरा इस कारण से होता है-
(a)तैरना न आने से
(b)मोटा होने से
(c)जल के प्रष्ठ तनाव
(d)गुरुत्वाकर्षण के कारण

5:-निम्न में से मछली नहीं है-
(a)व्हेल
(b)स्टारफिश
(c)सिल्वर फिश
(d)उपरोक्त सभी


6:-केले का कौन सा भाग नहीं खाया जाता?
(a)पुष्प
(b)फल
(c)तना
(d)पत्ती

7:-अग्निशामक यंत्र से निकलने वाली गैस है-
(a)कार्बन डाई आक्साईड
(b)ऑक्सीजन
(c)हीलियम
(d)कार्बन मोनो आक्साईड


8:-उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है-
(a)कथक
(b)भांगड़ा
(c)कुची पुड़ी
(d)भरत नाट्यम

9:-भारतीय जलवायु की विशेषता है-
(a)अत्यधिक वर्षा
(b)समुद्री हवायें
(c)पवनों की दिशा में परिवर्तन
(d)अनिश्चित तापमान


10:-गेंहू में पाया जाने वाला प्रोटीन है-
(a)केसीन
(b)ग्लूटेन
(c)फाइब्रिन
(d)रेसीन

चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 7007709225, 7007995527
एवं

Environment Quiz-34/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ३४ Environment Quiz-34/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ३४ Reviewed by Unknown on 18:32:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.