1:-बाल-व्यवहार में परिवर्तनों का कारण है-
(a)प्राथमिक रूप से परिपक्वता
(b)केवल परिपक्वता ही
(c)अधिगम एवं परिपक्वता दोनों की उचित मात्रा
(d)केवल अधिगम
2:- बालक के शारीरिक विकास की दर निर्भर करती है-
(a)पूर्णरूपेण उसके वंशानुक्रम की संरचना पर
(b)प्राथमिक रूप से वंशानुक्रम की संरचना जो कि पर्यावरणीय प्रभाव से युक्त होती है
(c)प्राथमिक रूप से उन पर्यावरणीय प्रभावों पर जो वंशानुक्रम की सीमाओं से युक्त होती है
(d)वंशानुक्रम एवं वातावरण के अनिश्चित प्रभावों पर
3:- छात्रों के उचित विकास की दृष्टि से विद्धयालय में किस चीज की आवश्यकता अधिक है?
(a)विद्यालय में खेल का मैदान हो
(b)अध्यापकों के लिए उचित व्यवस्था हो
(c)विद्यालय में अच्छा पुस्तकालय हो
(d)विद्यालय के कक्ष उचित हो
4:-1937 में संशोधित स्टैनफ़र्ड-बिने परीक्षण अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a)टर्मन-बिने परीक्षण
(b)टर्मन-मेरिल परीक्षण
(c)वेश्वर-बैलेव्यू परीक्षण
(d)साइमन-बिने परीक्षण
5:-पियाजे के संज्ञानात्मक (बौद्धिक) विकास का प्राथम चरण किस नाम से किया जाना है?
(a)पूर्व सम्प्रत्ययात्मक सरार
(b)अन्तः प्रज्ञात्मक चिंतन स्तर
(c)संवेदी गतिशील स्तर
(d)मूर्त-संक्रिया-स्तर
6:-व्यक्ति की वह योग्यता या शक्ति, जिसके द्वारा वह नवीन रचना/उत्पादन करता है उसे किस नाम से संबोधित करते है?
(a)स्मृति
(b)बुद्धि
(c)सृजनात्मकता
(d)उपयुक्त सभी
7:- भाषा शिक्षण में वाक्यों को शब्दों से पहले पढाया जाता है. शिक्षण का यह सूत्र आधारित है-
(a)गेस्टाल्ट प्रयोगों पर
(b)हल के प्रयोगों पर
(c)आसन से कटिन की ओर
(d)शिक्षण प्रद्योकिकी की मान्यताओं पर
8:- पूर्व प्राथमिक शिक्षा है-
(a)अध्यापक केन्द्रित
(b)बाल केन्द्रित
(c)उद्देश्य केन्द्रित
(d)शिक्षण विधि केन्द्रित
9:-सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था का आधार स्तम्भ है-
(1)प्राथमिक शिक्षा
(2)माध्यमिक शिक्षा
(3)विश्व विद्यालयी शिक्षा
(4)कोई नहीं
10:- जब एक बच्चा असफल हो जाता है, इसका अर्थ है -
(a) बच्चे को निजी ट्यूशन लेना चाहिए था
(b) प्रणाली नाकाम रही है
(c) बच्चा पढ़ाई के लिए फिट नहीं है
(d) बच्चे ने जवाब ठीक से याद नहीं किया है
Answers:-1-c, 2-b, 3-c, 4-b, 5-c, 6-c, 7-a, 8-b, 9-1, 10-b
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child Development Quiz-93/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-९३
Reviewed by Unknown
on
14:02:00
Rating:
No comments: