1. किस विधि के द्वारा विधार्थियों की शिक्षण में अधिक से अधिक भागीदारी सम्भव है -
I. व्याख्यान विधि
II. वार्तालाप विधि
III. पाठ्यपुस्तक विधि
IV. श्रव्य-दृश्य सामग्री
2. प्रासंगिक अंतर्बोध परीक्षण का विकास किया गया-
I. सायमंड द्वारा
II. होल्टमैन द्वारा
III. मरे द्वारा
IV. वैलक द्वारा
3. समाजीकरण की निष्क्रिय एजेंसी है-
I. सार्वजनिक पुस्तकालय
II. परिवार
III. इको क्लब
IV. स्वास्थ्य क्लब
4. मानव शरीर का आकर किस ग्रंथि की सक्रियता से बढ़ता है-
I. पिट्यूटरी ग्रंथि
II. पीनियल ग्रंथि
III. एद्रिनल ग्रंथि
IV. थाइमस ग्रंथि
5. बुद्धि एवं सृजनात्मकता में किस प्रकार का सहसंबंध पाया जाता है-
I. धनात्मक
II. ऋणात्मक
III. शून्य
IV. सभी
6. शिक्षक ही समाज को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकता है क्योंकि वह-
I. समाज की बात अधिक सोचता है
II. समाज के प्रति समर्पित होता है
III. शिक्षक भी एक सामाजिक प्राणी है
IV. भावी नागरिकों को सही मार्ग दिखा सकता है
7. भाषा विकास का सिद्धांत नहीं है-
I. अनुबंध का सिद्धांत
II. अनुकरण का सिद्धांत
III. परिपक्वता का सिद्धांत
IV. अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत
8. शिक्षण संबंध स्थापित करने की प्रक्रिया किसके अंतर्गत आती है-
I. शिक्षा और विद्यार्थी के मध्य
II. शिक्षार्थी और पाठ्यक्रम के मध्य
III. शिक्षक पर पाठ्यक्रम के मध्य
IV. शिक्षक, विद्यार्थी व पाठ्यक्रम के मध्य
9. संयोजनवाद का सिद्धांत प्रस्तावित किया गया है-
I. विलियम जेम्स द्वारा
II. विल फोर्ड द्वारा
III. थार्नडाइक द्वारा
IV. कोई नही
10. कौन सा बालक शारीरिक रूप से भिन्न है-
i. श्रवण क्षति युक्त बालक
ii. दृष्टि क्षति युक्त बालक
iii. अपंग बालक
iv. सभी
Answers:- 1-2, 2-3, 3-1, 4-2, 5-1, 6-4, 7-4, 8-4, 9-3, 10-4
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child Development Quiz-18/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-१८
Reviewed by Ravi kumaR
on
15:08:00
Rating:

No comments: