1:-चिंतन तथा तर्क का उद्देश्य है-
I. समस्या को जटिल बनाना
II. संवेग को समाप्त करना
III. समस्या का समाधान करना
IV. संज्ञान का अंत करना
2:-कैटल के अनुसार कितने महत्वपूर्ण शीलगुण ऐसे होते हैं जो कि व्यक्ति की व्यक्तित्व संरचना हेतु आवश्यक है-
I. 16
II. 18
III. 28
IV. 64
3:-सृजनशील बालकों की बुद्धि का शुरू होता है-
I. निम्न स्तर का
II. प्रखर स्तर का
III. ना निम्न और ना प्रखर
IV. कोई नहीं
4:- पुरस्कार एवं दंड है-
i. सकारात्मक प्रेरक
ii. स्वाभाविक प्रेरक
iii. कृत्रिम प्रेरक
iv. अर्जित प्रेरक
5:-कौशल सीखने की पहली अवस्था है-
I. यथार्थता
II. कल्पनाशीलता
III. समन्वय
IV. अनुकरण
6:-एक समूह की भाति कक्षा-कक्ष में बालकों के मनोबल को सार्वधिक सशक्त रूप से प्रभावित करने वाला कारक है-
I. समूह संयोजकता
II. सामाजिक परिपक्वता
III. संवेगात्मक समरूपता
IV. समूह की एकरूपता
7:-किस मनोवैज्ञानिक ने बालकों के साथ फोबिया (Phobia) पर कार्य किया है?
i. वाटसन
ii. थोर्नडाइक
iii. पावलाव
iv. इनमे से कोई नहीं
8:-“चरित्र निर्माण” समाजीकरण का एक प्रमुख-------
i. सिद्धांत है
ii. तत्व है
iii. पक्ष है
iv. उपरोक्त सभी
9:-मिश्रित प्रकार का बुद्धि परीक्षण भारत में पहली बार किसके द्वारा दिया गया?
i. प्रमिल पाठक
ii. पी.एन.मेहरोत्रा
iii. ए.एन.शर्मा
iv. ओझा एवं राय चौधरी
10:-व्यक्तित्व के संगठन का स्वरुप है-
i. सामाजिक-आर्थिक
ii. मनोवैज्ञानिक-शारीरिक
iii. सामाजिक-राजनीतिक
iv. मनोवैज्ञानिक-आध्यात्मिक
Answers: 1-3, 2-1, 3-3, 4-3, 5-4, 6-2, 7-1, 8-3, 9-2, 10-2
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child Development Quiz-9/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-९
Reviewed by Ravi kumaR
on
12:45:00
Rating:
No comments: