1:-बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन सा कथन सर्वोत्तम है-
(१)सारे बच्चे एक जैसे होते हैं
(२)कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं
(३)कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं
(४)प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है
2:-प्राथमिक स्तर पर मूल्यों की शिक्षा देने की सर्वोत्तम विधि है-
(१)मूल्यों के महत्व को बताना
(२)मूल्यों के पार न करने पर दंडित करना
(३)अध्यापक के व्यवहार में मूल्य स्थापन
(४)उपर्युक्त सभी
3:-कौशल सीखने की पहली अवस्था है-
(१)यथार्थता
(२)कल्पनाशीलता
(३)समन्वय
(४)अनुकरण
4:-अभिप्रेरणा का वर्गीकरण होता है-
(१)स्वभाविक और कृत्रिम
(२)कम महत्वपूर्ण और अधिक महत्वपूर्ण
(३)जन्मजात तथा अर्जित
(४)अभिप्रेरणा और प्रलोभन
5:-संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है कथन है-
(१)पियाजे का
(२)वुडवर्थ का
(३)वैलेंटाइन का
(४)रास का
6:-सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम संबंधित है-
(१)अभ्यास कार्य से
(२)परिणाम की अपेक्षा से
(३)प्रशंसा से
(४)तत्परता से
7:-शैशवास्था में बच्चों के क्रियाकलाप होते हैं-
(१)मूल प्रव्त्यात्मक
(२)संरक्षित
(३)संज्ञानात्मक
(४)संवेगात्मक
8:-बुद्धि एवं सृजनात्मकता में किस प्रकार का संबंध पाया जाता है-
(१)धनात्मक
(२)गुणात्मक
(३)शून्य
(४)सभी
9:-किस समूह के बच्चों को समायोजन की समस्या होती है-
(१)औसत बुद्धि के
(२)ग्रामीण बच्चे
(३)अध्ययन शील बच्चे
(४)कुशाग्र बुद्धि
10:-मानसिक परिपक्वता की ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रयत्न रहना संबंधित है-
(१)किशोरावस्था से
(२)प्रौढ़ावस्था से
(३)पूर्व बाल्यावस्था से
(४)उत्तर बाल्यावस्था से
Answers:- 1-4, 2-3, 3-4, 4-3, 5-2, 6-4, 7-1,8-1,9-4, 10-1
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child Development Quiz-72/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-७२
Reviewed by Ravi kumaR
on
23:27:00
Rating:
No comments: