1:- विकास की प्रवत्ति होती है ?
I. धनात्मक
II. ऋणात्मक
III. गुणात्मक
IV. भावनात्मक
2:- 2 वर्ष की आयु के बच्चे का शब्द ज्ञान होता है-
I. 140शब्द
II. 250शब्द
III. 120शब्द
IV. 150शब्द
3:-बाल विकास को कितने भागों में बता गया है-
I. 2
II. 3
III. 4
IV. 6
4:-कोहलबर्ग का विकास सिद्धांत है-
I. भाषा विकास
II. ज्ञानात्मक विकास
III. नैतिक विकास
IV. सामाजिक विकास
5:-शैशवावस्था में बालक का स्वभाव होता है-
i. बहिर्मुखी
ii. उभयमुखी
iii. अंतर्मुखी
iv. कोई नहीं
6:- अधिगम स्थानांतरण में सामान्यीकरण का सिद्धांत किसने दिया था-
i. वेंज मैन
ii. विलियम
iii. जेम्स क्रो एवं क्रो
iv. चार्ल्स जुड
7:- “एक बच्चा अतीत की समान परिस्थिति में की गई अनुक्रियाओं के आधार पर नई स्थिति के प्रति अनुक्रिया करता है ।” यह किससे संबंधित है -
i. सीखने का ‘सादृश्यता नियम’
ii. सीखने का ‘प्रभाव नियम’
iii. सीखने की प्रक्रिया का ‘अभिवृत्ति नियम’
iv. सीखने का ‘तत्परता नियम’
8:-बुद्धि परीक्षण के लिए पहला परीक्षण निम्न लिखित मे से कौन-सा था?
i. बिने साइमन परीक्षण
ii. बर्ट लन्दन
iii. टरमैन मैरिल स्केल
iv. टरमैन स्टेनफोर्ड परीक्षण
9:- जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार किस अवस्था में बालक परिकल्पनात्मक ढंग से समस्याओं पर विचार कर सकता है?
i. अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था
ii. मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
iii. पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
iv. इंद्रियजनित गामक अवस्था
7:-बालकों में अभिप्रेरणा के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है-
I. यह छात्रों में रुचि बढ़ाने की क्रिया है
II. यह व्यक्ति को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मजबूर करती है
III. यह आंतरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार की प्रक्रियाएं हैं
IV. यह क्रिया को आगे बढ़ाती तथा उसे दिशा देती है
Answers: 1-3, 2-3, 3-3, 4-3, 5-3, 6-2, 7-1, 8-1, 9-1, 10-2
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child Development Quiz-4/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-४
Reviewed by Ravi kumaR
on
21:50:00
Rating:

No comments: