1. प्राचीन मान्यताओं के आधार पर संज्ञा के कितने भेद हैं -
I. 3
II. 5
III. 2
IV. 4
2. आधुनिक मान्यताओं के आधार पर संज्ञा के भेद है -
I. 2
II. 4
III. 5
IV. 3
3. जो संज्ञाएं किसी एक ही प्रकार की सभी वस्तुओं का बोध कराती है ,वह कहलाती है-
I. व्यक्तिवाचक संज्ञा
II. जातिवाचक संज्ञा
III. समूहवाचक संज्ञा
IV. उपर्युक्त में से कोई नही
4. मानव किस प्रकार की संज्ञा है -
I. जातिवाचक
II. व्यक्तिवाचक
III. पदार्थवाचक
IV. समूहवाचक
5. जो संज्ञा किसी एक व्यक्ति, वस्तु ,स्थान आदि का बोध कराती है ,वह कहलाती है -
I. समूहवाचक संज्ञा
II. पदार्थवाचक संज्ञा
III. व्यक्तिवाचक संज्ञा
IV. उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. लड़की गा रही है , में ‘लड़की’ किस प्रकार की संज्ञा है -
I. व्यक्तिवाचक
II. जातिवाचक
III. समूहवाचक
IV. पदार्थवाचक
7. जिस संज्ञा से गुण, दशा का बोध होता है ,वह कहलाती है -
I. भाववाचक संज्ञा
II. जातिवाचक संज्ञा
III. व्यक्तिवाचक संज्ञा
IV. उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. ‘मिठास’ शब्द किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है -
I. जातिवाचक
II. गुणवाचक
III. भाववाचक
IV. व्यक्तिवाचक
9. ‘सभा’ किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है-
I. समूहवाचक
II. भाववाचक
III. पदार्थवाचक
IV. व्यक्तिवाचक
10. व्यक्तिवाचक संज्ञा है -
I. राधा
II. लड़की
III. भीड़
IV. ये सभी
उत्तर-: 1-२ 2-४ 3-२ 4-१ 5-3 6-२ 7-१ 8-३ 9-१ 10-१
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
हिन्दी Quiz 7(संज्ञा विशेष)
Reviewed by Ravi kumaR
on
19:31:00
Rating:
No comments: