गणित QUIZ 30


1. मोहन के पास 494.50 रु और सोहन के पास 652.60 रु हैं। दोनों के पास कितने रु हैं, बताओ?
(a)1174.00 रु
(b)1147.50 रु
(c)1147.10 रु
(d)1174.50 रु

2. पांच अंकों की सबसे बड़ी संख्या है-
(a)1000 रु
(b)99999 रु
(c)99899 रु
(d)90000 रु


3. प्राथमिक स्तर में गणित की नीरसता को दूर करने के लिए उपयुक्त शिक्षण विधि है-
(a)आगमन विधि
(b)संश्लेषण विधि
(c)खेल&मनोरंजन विधि
(d)विश्लेषण विधि

4. घड़ी में मिनट की सुई 15 मिनट में कितने अंश घुमती है?
(a)45°
(b)120°
(c)90°
(d)180°

 5. का मान होगा-
(a)5/9
(b)9/5
(c)7/8
(d)8/5
6. वृत्त के किन्हीं दो बिन्दुओं को मिलाने वाले रेखाखंड को कहते हैं-
(a)परिधि
(b)जीवा
(c)चाप
(d)त्रिज्या

7.अवर्गीकृत आंकड़ों को चित्रों द्वरा प्रदर्शन करने को कहते हैं-
(a)बार ग्राफ
(b)दण्ड ग्राफ
(c)पाई ग्राफ
(d)पिक्टो ग्राफ

8.यदि 12 कुर्सियों के दाम 3300 रु हैं तो ऐसी 20 कुर्सियों का दाम होगा-
(a)5655 रु
(b)5550 रु
(c)5500 रु
(d)5650 रु


9. 4/10  +3/10  का मान होगा-
(a)7/20     
(b)7/10
(c)14/10 
(d)13/10

10.प्राथमिक स्तर पर गणित का सर्वाधिक महत्त्व है-
(a)सांस्कृतिक
(b)मानसिक
(c)व्यावहारिक
(d)आध्यात्मिक

 उत्तर  1-c, 2-b, 3-c, 4-c, 5-b, 6-b, 7-b, 8-c, 9-b, 10-c
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
गणित QUIZ 30 गणित QUIZ 30 Reviewed by Ravi kumaR on 08:00:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.