१:- पदों के मिलने की प्रक्रिया कहलाती है-
1.समसन
2.संधि
3.अलंकरण
4.एकत्व
२:- संस्कृत भाषा के अन्य नाम है-
1.देववाणी
2.सुर भारती
3. गौवार्ण भारती
4.सभी
३:-जलमग्न का समास विग्रह है-
(1)जले मग्न:
(2)जलम् मग्न:
(3)जलाय मग्न:
(4)कोई नहीं
४:-अधितिष्ठित का अर्थ है-
(१) स्थित है
(२) स्थित नहीं है
(३) दोनों
(४) कोई नहीं
५:-संस्कृत व्याकरण में वाच्य कितने प्रकार के होते हैं-
(१) 5
(२)2
(३)4
(४)3
६:- कौन सा स्वर उत्तम वर्ग भेद हैं-
(1)ह्रस्व
(2)प्लुत
(3)अनुदान
(4)कंठ
७:- एतत् शब्द का प्रथमा विभक्ति एकवचन है-
(१) एषः
(२) एतौ
(३) एतै
(४) एयस्य
८:-भू: शब्द है-
(१) ईकारांत
(२) ऋकारांत
(३)अकारांत
(४) उकारांत
९:- करपट्टिका का अर्थ है-
(1)रोटी
(2)दाल
(3)चावल
(4)चीनी
१०:-अधिकरण कारक की विभक्ति है-
(१)सप्तमी
(२)चतुर्थी
(३)पंचमी
(४)तृतीया
Answers: 1-१, 2-४, 3-१, 4-१, 5-३, 6-३, 7-१, 8-४, 9-१, 10-१
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
संस्कृत Quiz 13
Reviewed by Ravi kumaR
on
08:32:00
Rating:
No comments: