संज्ञा तथा सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताने वाला शब्द विशेषण कहलाता है।
जैसे- काला घोड़ा ,अच्छा विद्यार्थी ,रंग बिरंगे फूल आदि।
● जिस शब्द की विशेषता बताई जाती है, उसे विशेष्य कहते है।
● विशेषण शब्द अधिकतर विशेष्य से पहले आता है।
विशेषण के भेद
विशेषण चार प्रकार के होते हैं -
1. गुणवाचक विशेषण
2. संख्यावाचक विशेषण
3. परिमाणवाचक विशेषण
4. संकेतवाचक विशेषण
1. गुणवाचक विशेषण- जिस विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम का गुण अथवा विशेषता का बोध होता है उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे- काला घोड़ा है।
मीठा फल है।
वह नटखट लड़का है। आदि।
ऊपर लिखे वाक्य में ‘काला ,मीठा ,नटखट’ शब्द संज्ञा तथा सर्वनाम शब्दों के गुण तथा रंग की विशेषता बता रहे है।
2.संख्यावाचक विशेषण- जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा अथवा सर्वनाम की संख्या का बोध होता है वह संख्यावाचक विशेषण कहते है।
जैसे- पांच आदमी है।
चौथी कक्षा है।
आठ गुना पानी गर्म है।
सब बच्चे लिख रहे है।
बाग में फूल खिले हैं।
ऊपर लिखे वाक्य में ‘सब’ बच्चो की, ‘कुछ’ फूलो की संख्या की विशेषता बता रहे है।
संख्यावाचक विशेषण के निम्नलिखित दो प्रकार है
१.निश्चित संख्यावाचक विशेषण
२.अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
१.निश्चित संख्यावाचक विशेषण- जिन विशेषण शब्दों से निश्चित संख्या का बोध होता है ,उन्हें निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे- चार माली है।
छः बच्चे है ।
तीन गाय है ।
२.अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण- जिन विशेषण शब्दों से निश्चित संख्या काबोध नहीं होता है । उन्हें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है ।
जैसे- कुछ कलम है ।
थोड़ा दूध है।
3.परिमाणवाचक विशेषण- मात्रा ,नाप-तौल आदि को बताने वाली विशेषण को परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे- दो किलो चीनी, एक एकड़ भूमि, चार मीटर कपड़ा आदि।
4.संकेतवाचक विशेषण- जो विशेषण शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की ओर संकेत करते हैं ,वह संकेतवाचक विशेषण कहलाते हैं ।
जैसे- यह राम का विद्यालय है ।
वह राजा की किताब है ।
ये छात्र कल नही आए थे ।
उपर्युक्त वाक्य में ‘यह’ ,’वह’ तथा ‘ये’ शब्द क्रमशः ‘विद्यालय’, ‘किताब’ तथा ‘छात्र’ की ओर संकेत कर रहे हैं। अतः यह संकेतवाचक विशेषण हैं ।
5.प्रश्नवाचक विशेषण- जिस शब्द से किसी संज्ञा या सर्वनाम के विषय में पूछना यह जानना प्रकट होता है उसे प्रश्न वाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे- कौन सी किताब तुम्हारी हैं।
तुम किस कक्षा में पढ़ते हो ।
तुम कहां रहते हो ।
6.व्यक्तिवाचक विशेषण- जो विशेषण शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं और जो व्यक्ति वाचक संज्ञा से बने होते हैं।
जैसे- बनारसी साड़ी ,
फ्रांसीसी साम्राज्य ।
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
विशेषण: Hindi Class 6
Reviewed by Ravi kumaR
on
00:13:00
Rating:
nice post
ReplyDelete