1:-वह मानवीय योग्यता जिसके द्वारा व्यक्ति किसी नवीन रचना या विचार को प्रस्तुत करता है कहलाता है-
I. सृजनात्मकता
II. प्रत्यक्षीकरण
III. प्रक्षेपण
IV. उदात्तीकरण
2:-कौन सा परीक्षण व्यक्तित्व का मापन करता है-
I. भाटिया बैटरी परीक्षण
II. स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण
III. टी ए टी परीक्षण
IV. कूलर प्राथमिकता प्रपत्र
3:-सीखने के नियम का प्रतिपादन किया था -
I. रास ने
II. पेस्टालॉजी ने
III. थार्नडाइक ने
IV. कोहलर ने
4:-प्रतिभावान बालक जन्म के समय सामान्य बालको से कितने इंच अधिक लंबा होता है-
I. 1.8 इंच
II. 1.7 इंच
III. 1.9 इंच
IV. 1.6 इंच
5:-कौन सी ग्रंथि बालक की हड्डियों के विकास में सहायक होती है-
I. थायराइड ग्रंथि
II. पैरा थायरोइड
III. थाइमस ग्रंथि
IV. पिट्यूटरी ग्रंथि
6:-सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया-
I. 2000-2001
II. 1999-2000
III. 2001-2002
IV. 2004
7:-प्रासंगिक अंतर्बोध परीक्षण का विकास किया गया है
I. डायमंड द्वारा
II. होल्टजमैन द्वारा
III. मरे द्वारा
IV. बालक द्वारा
18:-C.A.T. परिक्षण किस आयु के बच्चों के मूल्यांकन के लिए होता है-
I. 3 से 11 वर्ष
II. जन्म से 6 वर्ष
III. 6 से 10 वर्ष
IV. 10 से 15 वर्ष
19:-संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बच्चों के अधिकार की घोषणा कब की गई-
I. 21 नवंबर 1889
II. 20 नवंबर 1989
III. 20 अक्टूबर 1990
IV. 20 नवंबर 1990
10:-कल्पना मानसिक हस्त व्यापार है किसने कहा है-
I. रास ने
II. मन ने
III. वुडवर्थ ने
IV. आलपोर्ट ने
Answers: 1-1, 2-3, 3-3, 4-2, 5-4, 6-1, 7-3, 8-1, 9-2, 10-3
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child development Quiz-2/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-२
Reviewed by Ravi kumaR
on
23:48:00
Rating:
No comments: