सर्वनाम
संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दो का प्रयोग किया जाता हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं।जैसे- मैं,वह कौन,किसका आदि।
सर्वनाम के प्रकार
सर्वनाम छह प्रकार के होते हैं1. पुरुषवाचक सर्वनाम
2. निश्चयवाचक सर्वनाम
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4. संबंधवाचक सर्वनाम
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
6. निजवाचक सर्वनाम
1.पुरुषवाचक सर्वनाम- पुरुष के स्थान पर जिस सर्वनाम का प्रयोग होता है , उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे- मैं, हम, तो, तू, वह तथा वे आदि ।
‘मै’ सर्वनाम बोलने वाले का, ‘तू’ तथा ‘तुम’ सर्वनाम सुनने वाले का तथा ‘वह’ तथा ‘वे’ सर्वनाम जिसके बारे में कुछ कहा जाए उसको बताता है । इन तीनों रुपों को व्याकरण में पुरुष कहा जाता है ।
यह तीन प्रकार के होते है -
१.उत्तम पुरुष- जिन शब्दों का प्रयोग बोलने कहने अथवा लिखने वाला अपने लिए करता है , वे उत्तम पुरुष कहलाते हैं ।
जैसे- मैं , हम ।
२.मध्यम पुरुष- जिन शब्दों का प्रयोग बोलने कहने अथवा लिखने वाला जिसे संबोधित करके कुछ कहे, लिखे या बात किए जाने वाले के लिए होता है, वह मध्यम पुरुष कहलाते हैं ।
जैसे- तू,तुम,तुझे,तुम्हें,आप,आप लोग आदि।
३.अन्य पुरुष- जिन शब्दों का प्रयोग बोलने कहने अथवा लिखने वाला जिसके विषय में बात की जा रही हो और जो वहां उपस्थित ना हो ।
जैसे- वह,उसका,उसने,उसे,वह आदि ।
पुरुषवाचक सर्वनाम का वर्गीकरण
कारक
|
उत्तम पुरुष
एकवचन बहुवचन
|
मध्यम पुरुष
एकवचन बहुवचन
|
अन्य पुरुष
एकवचन बहुवचन
|
कर्त्ता
|
मै हम
|
तू तुम
|
वह वे
|
कर्म
|
मुझको हमको
मेरा,मेरे हमरा
|
तुझको तुमको
तेरा,तेरे तुम्हारा
|
उसको उनको
उसका उनका
|
सम्बन्ध
|
मेरी हमारी
हमारे
|
तेरी तुम्हरी
तुम्हारे
|
उसकी उनकी
उसको उनको
|
2.निश्चयवाचक सर्वनाम- जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित वस्तु की ओर संकेत करते हैं ,उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं । इन सर्वनाम को संकेतवाचक सर्वनाम भी कहते हैं ।
जैसे:
- वह कहां रहता है ।
- वह राम का विद्यालय है ।
- यह मेरी पुस्तक है ।
उपर्युक्त उदाहरण में ‘यह , वह’ शब्द किसी निश्चित वस्तु की ओर संकेत करते है ।
3.अनिश्चयवाचक सर्वनाम- जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित वस्तु की ओर संकेत नहीं होता है , उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे- कोई ,कुछ, किसी को, किन्ही को आदि।
● कोई इधर आ रहा है।
● दूध में कुछ पड़ा है ।
● तुमने किसी को देखा है।
उपर्युक्त वाक्यों में ‘कोई ,कुछ ,किसी को’ शब्दों से किसी निश्चित वस्तु का संकेत नहीं हो पा रहा है।
4.सम्बन्धवाचक सर्वनाम- जो शब्द एक सर्वनाम का दूसरे सर्वनाम के साथ संबंध का बोध कराते है, उन्हें सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते है।
जैसे -जो ,जिन्होंने ,जिसने ,जैसा आदि।
● जैसी करनी ,वैसी भरनी।
● जो करेगा, सो भरेगा।
5.प्रश्नवाचक सर्वनाम- वे सर्वनाम शब्द ,जो प्रश्न पूछने के प्रयोग में आते हैं,वह प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते है ।
जैसे- कौन, क्या, किसे, किसने आदि ।
● तुम कौन हो ।
● तुम क्या कर रहे हो ।
● खाट पर कौन बैठा हो ।
उपर्युक्त वाक्य में कौन, क्या शब्द प्रश्न पूछने के काम आ रहे है।
6.निजवाचक सर्वनाम- जिस सर्वनाम शब्दों से निजात अर्थात अपनेपन का बोध होता है उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे- आप ,स्वयं ,खुद ,अपने आप आदि।
● मैं खुद चली जाऊंगी ।
● वह स्वयं समझदार है ।
● मैं स्वयं आ जाऊंगा ।
● उसने सारा काम अपने आप किया।
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
सर्वनाम: Hindi Class 4
Reviewed by Ravi kumaR
on
13:00:00
Rating:
It is very nice
ReplyDelete