1. ‘आधोरोडधिकरणम्’ सुत्र है-
(१) अपादान कारक का (२) सम्प्रदान कारक का
(३) अधिकरण कारक का (४) कर्म कारक का
2. ‘राजा विप्राय गां ददाति ।’ में कारक व विभक्ति है-
(१) सम्प्रदान कारक, चतुर्थी विभक्ति
(२) अपादान कारक , पंचमी विभक्ति
(३) कर्म कारक , द्वितीया विभक्ति
(४) करण कारक , तृतीया विभक्ति
3. समुद्रः का पर्यायवाची है-
(१) वासरं (२) वारीशः (३) भूरुहः (४) कृशानुः
4. सदाचारेणैव का संधि विच्छेद है-
(१) सदाचार+णैव (२) सदाचार+एव
(३) सदाचारेण+एव (४) कोई नही
5. गोयैश्वर्यम् में संधि है-
(१) वृद्धि संधि (२) यण् संधि (३) दीर्घ संधि
(४) अयादि संधि
6. अन्नोत्पादेन का समास-विग्रह है-
(१) अन्न उत्पादन (२) अन्ने उत्पादने
(३) अनस्य उत्पादने (४) कोई नही
7. समास के भेद होते है-
(१) 5 (२) 6 (३) 4 (४) 7
8. तद् शब्द षष्ठी विभक्ति बहुवचन है-
(१) तस्य (२) तयोः (३) तेषाम् (४) तेषु
9. वयम् शब्द है-
(१) एकवचन (२) द्विवचन (३) बहुवचन
(४) कोई नही
10. दृश धातु लृट् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन है-
(१) दृक्ष्यति (२) दृक्ष्यतः (३) दृक्ष्ययः
(४) दृक्ष्यन्ति
उत्तर- 1-३, 2-१, 3-२, 4-३, 5-१, 6-३, 7-२, 8-३, 9-३, 10-४
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
संस्कृत Quiz 1
Reviewed by niteesh chandra
on
21:03:00
Rating:
No comments: