- भारत, जर्मनी ने टिकाऊ (sustainable) शहरी विकास और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये#eyesunit.com
- दो दिवसीय भारत-यूएस सैन्य सहयोग बैठक नई दिल्ली में प्रारंभ हुई।
- संयुक्त राज्य कांग्रेस ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम-2019 (NDAA-19) को पारित किया है, जिसने पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा-संबंधी सहायता को 150 मिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया है।
- भारतीय मूल के गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश ने गणित के प्रतिष्ठित फील्ड पदक जीता#eyesunit.com
नोट - यह पदक चार विजेताओं ने जीता। जिसमे से एक भारतीय मूल के अक्षय वेंकटेश है। इस पदक को गणित के लिए नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है। प्रत्येक विजेता को 15,000 कनाडाई डॉलर का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। अन्य पदक विजेता ईरानी कुर्द मूल के प्रोफेसर कौचर बिरकर, जर्मनी के पीटर स्कॉलेज, गणितज्ञ बॉन है।#eyesunit.com
- फ्रांस की संसद ने कानून, शरण और आप्रवासन विधेयक में किये।#eyesunit.com
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अगस्त 2018 में अपना कार्य शुरू करेगा।
नोट - इसकी 650 शाखाएं तथा 3,250 एक्सेस पॉइंट्स हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सिस्टम को टेस्ट करने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक ने इसे मंज़ूरी दी#eyesunit.com
- लोक सभा ने दिवालिया और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) बिल, 2018 पारित किया।
- चीन ने हाई रेजोल्यूशन युक्त पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट गाओफेन 11 लांच किया।(गाओफेन-11 एक सब-मीटर रेजोल्यूशन ऑप्टिकल सैटेलाइट है। यह इस वर्ष लांच किया जाने वाला गाओफेन श्रेणी का छठवां उपग्रह है। यह 2020 से कार्यशील होगा#eyesunit.com
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
2 August Current Affairs
Reviewed by niteesh chandra
on
20:31:00
Rating:
No comments: