◆ NDA उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उप सभापति के रूप में चयनित हुए।
नोट - हरिवंश नारायण सिंह को 125 वोटों के साथ राज्यसभा का उपाध्यक्ष चुना गया। विपक्षी के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 105 वोट प्राप्त हुए।
राज्यसभा के अध्यक्ष वैकेया नायडू है।
◆ वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने 'निर्यात मित्रा' मोबाइल ऐप शुरू किया ।
◆ इवान डुक्यू ने कोलंबिया के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की।
◆ केन्द्र सरकार ने आयात कम करने के लिए 328 टेक्सटाइल उत्पादों पर आयात शुल्क बढा दिया है।
नोट - कस्टम्स एक्ट, 1962 के सेक्शन 159 के अंतर्गत इन टेक्सटाइल उत्पादों पर आयात शुल्क को 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया है।
◆ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंदमान व निकोबार द्वीप के 29 निषिद्ध द्वीपों पर विदेशी पर्यटक के प्रवेश को मंजूरी दे दी है।
नोट - अफगानिस्तान , पाकिस्तान तथा चीन इत्यादि देशों के पर्यटकों को इन द्वीपों में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
◆ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत केंद्र सरकार, नाबार्ड और राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी ने संशोधित सिंचाई समझौते पर हस्ताक्षर किये।
नोट - इस संसोधित समझौते ने 99 सिंचाई परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किये।
◆ अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान ने IIT दिल्ली के साथ मिलकर MoU पर हस्ताक्षर किये।
नोट - इसका उद्देश्य पारंपरिक औषधि के अनुसन्धान को बढ़ावा दिया।
◆ मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) नामक एक प्रमुख और नई पहल परियोजना शुरू की।
◆ International Day of the World’s Indigenous peoples - 9 August
◆ खांगचेन्ज़ोंगा जीवमंडल रिज़र्व ,सिक्किम में भारत से 11वां बायोस्फीयर रिजर्व बन गया है।
◆ केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने आयातक व निर्यातकों के लिए ‘निर्यात मित्र’ मोबाइल एप्प लांच की ।
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
9 August Current Affairs
Reviewed by niteesh chandra
on
11:46:00
Rating:
No comments: