9 August Current Affairs



NDA उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उप सभापति के रूप में चयनित हुए।
नोट - हरिवंश नारायण सिंह को 125 वोटों के साथ राज्यसभा का उपाध्यक्ष चुना गया। विपक्षी के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 105 वोट प्राप्त हुए।
राज्यसभा के अध्यक्ष वैकेया नायडू है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने 'निर्यात मित्रा' मोबाइल ऐप शुरू किया ।

इवान डुक्यू ने कोलंबिया के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की।


केन्द्र सरकार ने आयात कम करने के लिए 328 टेक्सटाइल उत्पादों पर आयात शुल्क बढा दिया है।

नोट - कस्टम्स एक्ट, 1962 के सेक्शन 159 के अंतर्गत इन टेक्सटाइल उत्पादों पर आयात शुल्क को 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंदमान व निकोबार द्वीप के 29 निषिद्ध द्वीपों पर विदेशी पर्यटक के प्रवेश को मंजूरी दे दी है।

नोट - अफगानिस्तान , पाकिस्तान तथा चीन इत्यादि देशों के पर्यटकों को इन द्वीपों में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत केंद्र सरकार, नाबार्ड और राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी ने संशोधित सिंचाई समझौते पर हस्ताक्षर किये।

नोट - इस संसोधित समझौते ने 99 सिंचाई परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किये।


अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान ने IIT दिल्ली के साथ मिलकर MoU पर हस्ताक्षर किये।
नोट - इसका उद्देश्य पारंपरिक औषधि के अनुसन्धान को बढ़ावा दिया।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) नामक एक प्रमुख और नई पहल परियोजना शुरू की।



International Day of the World’s Indigenous peoples  -  9 August

खांगचेन्ज़ोंगा जीवमंडल रिज़र्व ,सिक्किम में भारत से 11वां बायोस्फीयर रिजर्व बन गया है।

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने आयातक व निर्यातकों के लिए ‘निर्यात मित्र’ मोबाइल एप्प लांच की ।

यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579

9 August Current Affairs 9 August Current Affairs Reviewed by niteesh chandra on 11:46:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.