● RISECREEK प्रोजेक्ट शक्ति के IIT मद्रास के कंप्यूटर विशेषज्ञों ने पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया।
● इटैलियन बाइक निर्माता बेनेली ने तेलंगाना में संयंत्र के विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार और आदिश्वर ऑटो राइड इंटरनेशनल (AARI) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
● 'सामग्री पुनर्नवीनीकरण के माध्यम से सतत विकास':नीति निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन हुआ।
नोट - केंद्रीय परिवहन, राजमार्ग और गंगा कायाकल्प मंत्री, नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में प्रवासी भारतीय केंद्र में नीति आयोग का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "सामग्री पुनर्नवीनीकरण के माध्यम से सतत विकास: नीति निर्देश" का उद्घाटन किया।
● नीति आयोग ने RUSA योजना के लिए 117 जिलों को 'महत्वाकांक्षी जिलों' के रूप में चयन किया ।
नोट - RUSA का पूरा नाम - राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान।
● भारत-थाईलैंड के बीच संयुक्त अभ्यास 'मैत्री 2018' थाईलैंड में शुरू हुआ।
नोट - यह अभ्यास 'मैत्री' भारतीय सेना और रॉयल थाई सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है।
● आंध्र प्रदेश में विश्व के पहले थर्मल बैटरी प्लांट का उद्घाटन हुआ।
नोट - आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा दुनिया के पहले थर्मल बैटरी संयंत्र का उद्घाटन किया गया।
● सड़क परिवहन और राजमार्ग, नौवहन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्री नितिन गडकरी ने बिडर इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम और भूमि राशी- PFMS लिंकेज लांच किये।#eyesunit.com
● प्रशांत प्रयास-2018, बहुराष्ट्रीय संचार इंटरऑपरेबिलिटी प्रोग्राम (MCIP) के तहत एक संचार अभ्यास नेपाल के काठमांडू में शुरू किया गया।
#eyesunit.com
● ईरान में आयोजित ब्लिट्ज समारोह में भारतीय महिला शतरंज टीम ने एशियाई राष्ट्र कप 2018 में स्वर्ण पदक जीता।
#eyesunit.com
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
7 August Current Affairs
Reviewed by niteesh chandra
on
15:27:00
Rating:
No comments: