4 August Current Affairs


  • भारत के पहले ब्लॉकचेन जिले के लिए टेक महिंद्रा और तेलंगाना ने MoU पर हस्ताक्षर किये।

नोट - भारत के पहले ब्लॉकचेन जिले को लांच करने के लिए तेलंगाना सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स व संचार विभाग ने टेक महिंद्रा ने MoU पर हस्ताक्षर किये।#eyesunit.com
यह जिला नवीन आईटी टेक्नोलॉजी के विकास के लिए एक केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा।
ब्लॉकचेन जिला एक वैश्विक टैलेंट हब होगा, जिससे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का सदुपयोग किया जा सकता है। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक प्रकार का डिजिटल बही खाता है, इसमें डाटा क्लाउड में सुरक्षित रखा जाता है।#eyesunit.com

  • केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 5 करोड़ निशुल्क एलपीजी कनेक्शन का लक्ष्य पूरा किया ।

नोट - सरकार ने यह लक्ष्य निर्धारित समय से लगभग 8 महीने पहले पूरा कर लिया । इस योजना के आरम्भ मे लगभग 35 महिने का समय निर्धारित किया गया था लेकिन यह लक्ष्य 27 महीनों में ही प्राप्त कर लिया गया।

  • लोकसभा ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय विधेयक, 2018 को पारित किया ।इस बिल के तहत मणिपुर में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।#eyesunit.com
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘शोर नहीं’ मोबाइल एप्लीकेशन लांच की। 

नोट - हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ‘हॉर्न नॉट ओके’ अभियान लांच किया।#eyesunit.com

  • ‘शोर नहीं’ एप्लीकेशन पर्यावरण विज्ञान व तकनीक विभाग ने नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर, हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर तैयार की है।
  • लोक सभा ने 123वां संवैधानिक संशोधन को पारित किया।

नोट - 132वा संशोधन के द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की भाँती वैधानिक मान्यता प्रदान की।
इस बिल के द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक संस्था बनाने के प्रस्ताव है, इसके लिए नया अनुच्छेद 338 बी बनाया गया है।#eyesunit.com


#eyesunit.com
  • सुप्रीम कोर्ट में पहली बार तीन सेवारत महिला न्यायाधीश होंगी।
  • मालदीव में दुनिया की पहली इंटरटाइडल आर्ट गैलरी को खोला गया।
  • सर्वोच्च न्यायालय में 3 उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त की।
नोट - नियुक्त न्यायाधीश हैं:
१. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के.एम.जोसेफ
२. मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी
३. उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विनीत सरन।

#eyesunit.com

यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579

4 August Current Affairs 4 August Current Affairs Reviewed by niteesh chandra on 13:15:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.