टेट याचिका लखनऊ रेड एलर्ट:-



   
*बिंदु:-1*  सबसे ज्यादा समस्या इस समय फॉर्म भरने या न भरने की आ रही है, आप सभी को सूचित करना है, की जो लोग *दिनाँक:-02/02/2018* के पहले याची हैं, उन्हें फार्म फिल करने की कोई भी आवश्यकता नही है क्योंकि *आज की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद पीएनपी द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे, वेबसाइट पुनः ओपन होगी, जिसमे याची संख्या अथवा रिट संख्या की जानकारी भरनी होगी,* उसके बाद ही आपका फॉर्म आगे बढ़ेगा।
   ‎अतः कोई भी पुराना याची जो 02/02/2018 के पहले याचिका में शामिल हुआ था वो फॉर्म फिलअप नही करेगा।



*बिंदु:-2*  जिन लोगों ने दिनाँक:- *02/02/2018* के निर्णय के बाद याची प्रक्रिया को अपनाया है अथवा जो लोग अभी भी याची नही हैं, *वो लोग अपना आवेदन आवश्यक रूप से जमा कर दें, क्योंकि संशोधन के समय आवश्यक जानकारी (अंक, जन्मतिथि, आदि) को सही करने का मौका मिल जाएगा।*

*बिंदु:-3* हमारी टीम की तरफ से याची प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, अतः कोई भी अभ्यर्थी कहीं भी याची हेतु प्रयास न करें।
*इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इसे कॉल करके कन्फर्म मत करिए।*
*अरुण यादव - कुलदीप वर्मा*
✍️*आकाश पटेल-उन्नाव
(टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय/प्रदेश विधि सलाहकार, ट्रेनी टीचर्स परिवार वेलफेयर एसोसिएशन)*

टेट याचिका लखनऊ रेड एलर्ट:- टेट याचिका लखनऊ रेड एलर्ट:- Reviewed by Ravi kumaR on 11:59:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.