**टेट याचिका लखनऊ विशेष:-


इलाहाबाद हाईकोर्ट से जैसे ही इनवैलिड याचिका खारिज हुई, वैसे ही सुशासन के नाम की ढोलक पीटने वाली सरकार ने टेट 2017 की याचिका जो लखनऊ हाइकोर्ट में योजित है, को खारिज कराने की चाल चली लेकिन ये अपने मंसूबे में कामयाब नही हो सके, न्यायपालिका में ऐसा गंदा खेल खेल कर सरकार ने अपनी औकात दिखा दी, जिसे उच्च न्यायालय में मौजूद सभी न्यायमूर्तियों ने महसूस किया है, जिसका नतीजा यह हुआ कि केस की अर्जेंसी दिखा कर जस्टिस चौधरी ने इस मामले को 5 फरवरी के पहले फाइनल करने का ऑर्डर तक रिलीज़ किया है, हमारे अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया साहब और हमारी पूरी टीम इस केस को 5 फरवरी के पहले फाइनल कराने में लगी है, अगर 5 फरवरी के पहले निर्णय नही आता है उस स्थिति में हम नेक्स्ट लेवल एग्जाम को स्टे कराएंगे, अब लड़ाई आर पार की है।

सरकार को बखूबी अंदाजा है, की वो केस हार चुकी है, क्योंकि 2011 में ठीक ऐसा ही मामला सामने था, जिसमे सरकार ने ठीक इसी तरह ट्रीट किया था, अंत मे कोर्ट का निर्णय अभ्यर्थियों के पक्ष में आया और सरकार को मुंह की खानी पड़ी। जब सभी साक्ष्य हमारे पक्ष में है तो हमे घबराने की कोई जरूरत नही, कुछ लोग सोच रहे हैं, सरकार इसे भी खारिज करा लेगी आपको बता दूँ, इतनी औकात है नही इनकी! ये केस फाइनल होगा और बहुत जल्द।
  हम सभी लिखित परीक्षा में जरूर शामिल होंगे, वो भी कोर्ट के डायरेक्शन से।✍️
  ‎
*आकाश पटेल-उन्नाव* 
*9451683646*
*(टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय)*
*अरुण यादव-7388999000*
*कुलदीप वर्मा-9451314507*

**टेट याचिका लखनऊ विशेष:- **टेट याचिका लखनऊ विशेष:- Reviewed by Ravi kumaR on 08:55:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.