टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-3rd


जस्टिस चौहान ने पीएनपी के वकील को बोलने का मौका दिया, जिसमे सरकारी वकील ने जज साहब को गोल गोल घूमाने का विफल प्रयास किया और कहा हमने टेट 2017 का परिणाम याचिका के अधीन कर दिया है इसलिए हमें भर्ती प्रक्रिया चालू रखने की अनुमति दी जाए, जज साहब ने कहा क्यों? स्टूडेंट के भविष्य का सवाल है, आप मनमानी कर रहे हैं, ऐसा कैसे चलेगा।



आप ने रिजल्ट अधीन करने के बाद भी राहत की बात नही की।

आप थोड़ी देर के लिए अपने आप को सरकारी वकील न मानिए, आप सोचिए कि आप याची के तरफ से हैं, तब क्या ओपिनियन होनी चाहिये आपकी, अगर आप अपनी मिस्टेक सुधार लेते है और उससे कुछ हजार लोग पास होकर नौकरी पा जाएंगे क्या गलत है? आपने संस्कृत के प्रश्न पर सम्बोधन का चिन्ह नही लगाया, मुझे ज्यादा संस्कृत तो आती नही मैने सिर्फ कक्षा आठ तक पढ़ी है, किसी मास्टर से पूछ लो सम्बोधन का महत्त्व बता देगा, सम्बोधन न लगने से अर्थ का अनर्थ हो जाता है और आप अपनी गलती तक नही मान रहे हैं। मुझे 5 तारीख दिख रही है, इसके बाद क्या आप इन्हें परीक्षा में बैठलेंगे ये शायद आप भी नही जानते इसलिए आज मुझे याची पक्ष को रिलीफ देनी ही होगी। जबकि पीएनपी के वकील लगातार भर्ती प्रक्रिया को शुरू रखने की मांग करते रहें, इसी क्रम में जज साहब ने कहा आप भी कुछ प्रूफ करिये, मेरे पास टाइम होता तो आपको पूरे 16 प्रश्न दिखाता और आपके एक्सपर्ट को भी दिखाता और आप बिलकुल मान लेते की मेरी गलती है। आप समझ क्यों ? नही रहे कि गलती मान लेंगे तो आप छोटे नही हो जाएंगे। मैं सिर्फ याचियों के लिए 5 फरवरी को बढ़ा रहा हूँ, सबके लिए नही, सभी याचियों हेतु 5 फरवरी की तारीख 12 फरवरी पढ़ी जाएगी और आज तक जो याची कोर्ट में हैं, सिर्फ उन्हीं के लिए यह आदेश प्रभावी होगा।


     ‎जीत हमारी ही होगी,क्यों कि।
       *‎"लगा के लाल लंबिताम, भुजंग देह वज्र है"*
   
✍️आकाश पटेल-उन्नाव 
9451683646 
बीटीसी 2014 (टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय)*

*अरूण यादव-7388999000*
*कुलदीप वर्मा-9451314507*
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-3rd टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-3rd Reviewed by Ravi kumaR on 16:04:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.