20-हिंदी अति लघु-उत्तरीय प्रश्नोत्तर भाग-9




1. ‘बुढा़पा’ में कौन सी संज्ञा है?
उत्तर - भाववाचक संज्ञा

2. द्विवचन का प्रयोग किया जाता है ।
उत्तर - संस्कृत में

3. ‘पुष्कर’ कैसा शब्द है 
उत्तर - तत्सम


4. ‘रुकावट’ मैं किस प्रकार की संज्ञा है ?
उत्तर - भाववाचक संज्ञा

5.  जंगल में लगने वाली आग को क्या कहते हैं ?
उत्तर - दावानल

6. ‘असुर’ के पर्यायवाची शब्द हैं ।
उत्तर - निशाचर, निशिन्त, दैत्य, राक्षस, दनुज, दानव, यातुधान, देवारि।

7. ‘वसुधा’.का समानार्थी शब्द है।
उत्तर - वसुंधरा

8. ‘ जानने की इच्छा रखने वाली के लिए एक शब्द क्या है?
उत्तर - जिज्ञासु

9. ‘यथाशीघ्र’में कौन सा समास है ?
उत्तर - अवयवीभाव समास

10. ‘ गरजते घन घनन घन घन’ में कौन सा अलंकार है?
उत्तर - अनुप्रास अलंकार

11. ‘ लेखनीय’ में कौन सा प्रत्यय है?
उत्तर - अनीय

12. वास्तविकता में कौन सा प्रत्यय है ?
उत्तर - वास्तविकता में दो प्रत्यय हैं पहला ‘इक’ और दूसरा ‘ता’ ।

13. ‘ अध्यादेश में कौन सा उपसर्ग है ?
उत्तर - अधि

14. ‘ व्याकरण’ शब्द का संधि विच्छेद है।
उत्तर - वि + आकरण

15. संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?
उत्तर - विशेषण


16. हिंदी में लिंग के कितने भेद हैं ?
उत्तर - 2

17. ‘बच्चे रिक्शा से पाठशाला जाते हैं’ इस वाक्य में कौन सा कारक है?
उत्तर - करण कारक

18. पुस्तक शब्द कौन से लिंग में प्रयुक्त होता है?
उत्तर - स्त्रीलिंग में

19. ‘ प्रत्येक शब्द का प्रयोग सदैव किस वचन में होता है?
उत्तर - एकवचन में

20. ‘ कलेजे पर सांप लोटना' मुहावरे का अर्थ है ।
उत्तर - ईर्ष्या करना



यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈

because sharing is caring🤓


20-हिंदी अति लघु-उत्तरीय प्रश्नोत्तर भाग-9 20-हिंदी अति लघु-उत्तरीय प्रश्नोत्तर भाग-9 Reviewed by niteesh chandra on 19:22:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.