टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-


आज 31 जनवरी को सीनियर जज ने केस को 23 नम्बर कोर्ट में जस्टिस राजेश सिंह चौहान जी को ट्रांसफर कर दिया, जिसकी बहस मेंशन कराकर शुरू हुई, इस बहस में 22 नवम्बर से आज तक कि शासन की चालों का पर्दाफाश किया गया, कोर्ट को बताया गया कि किस तरह बेंच चेंज कराने का खेल खेला गया है, जिससे टेट अभ्यर्थियों को भारी नुकसान हो, जबकि दिनाँक 29 जनवरी को पूर्व बेंच के जस्टिस चौधरी जी केस को फ़ाइनल करने के मूड में थे, की अचानक सर्विस मैटर न होने की बात कहकर बेंच चेंज करा दी गयी और आज फिर से इस केस को सर्विस बेंच में डाल दिया गया है, जबकि जज बदल दिया गया। ये शासन की तानाशाही नही तो और क्या है? 


‎इन तमाम बिंदुओं पर आज बहस हुई जिसके साथ ही जस्टिस चौहान जी ने कहा "ये सब नही चलेगा मामला सेंसिटिव है कल एक जिम्मेदार अधिकारी के साथ विपक्ष उपस्थित हो।" कल कुछ कोर्ट से जरूर मिलेगा, ये अब तय है।
‎इसी के साथ इस केस की कल डेट लग गयी है, टीम प्रयास कर रही है कल की बहस आखिरी हो!
    
*आकाश पटेल-उन्नाव 
9451683646 बीटीसी 2014 
(टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय)*
*अरूण यादव-7388999000*
*कुलदीप वर्मा-9451314507*
टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:- टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:- Reviewed by Ravi kumaR on 18:04:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.