1: विभव, अनुभाव, तथा व्यभिचारी भाव के संयोग से जो निष्पत्ति होती है, वह है-
a) गुण
b) छंद
c) अलंकार
d) रस ✔️
2: अकेला का तत्सम शब्द है-
a) इयत
b) एकल✔️
c) अर्कल
d) अकेलि
3: निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध है-
a) व्यस्क
b) वयस्क✔️
c) व्यासक
d) व्यसक
4: गरीब का पर्यायवाची है-
a) दुर्भिक्ष
b) अकिंचन✔️
c) हुताशन
d) पटाव
5: चंद्रमा कि वह स्थिति जब पृथ्वी की छाया उस पर पड़ने से उसका कुछ बहाग या सम्पूर्ण चाँद दिखाई नहीं देता है-
a) सूर्यग्रहण
b) चंद्रग्रहण✔️
c) चंद्र्सार
d) असूर्यश्मा
6: राजकुमार में समास है-
a) बहुब्रीहि
b) द्वन्द
c) तत्पुरुष✔️
d) कर्मधारय
7: “अंग तोडना” मुहावरे का अर्थ है-
a) झगड़ा करना
b) हमला कर देना
c) अंगडाई लेना✔️
d) खुशामद करना
8: जब कारण होगा तब कार्य भी होगा के लिए लोकोक्ति है-
a) अंडे होंगे तो बच्चे बहुतेरे होंगे✔️
b) आदमी जाने बसे सोना जाने कसे
c) अल खामोशी नीम रजा
d) अधेली दे अधेला दे
9: निम्न में से कौन सा शब्द तत्सम शब्द है-
a) चन्द्र✔️
b) चन्दर
c) चाँद
d) चन्द्रमा
10: अद्भुत रस का स्थाई भाव है-
a) हास
b) उत्साह
c) शोक
d) आश्चर्य✔️
11: लाली मेरे लाल की, जित देखूं तित लाल ! लाली देखन मै गयी, मै भी हो गयी लाल में अलंकार है-
a) अनुप्रास✔️
b) अतिशयोक्ति
c) रूपक
d) यमक
12: दिए गए शब्दों में से पुल्लिंग है-
a) पोथी
b) नाव
c) आविष्कार✔️
d) वेदना
13: सुदामा चरितत्रा: के रचनाकार हैं?
a) जयदेव
b) नरोत्तम✔️
c) हरिदास
d) मालिक मोहम्मद
14: चतुष्काठ का तदभव रूप है-
a) चौखट✔️
b) चारपाई
c) चौबीस
d) चौबीस
15: विदुषी का अर्थ है-
a) विषैली महिला
b) विकाशील महिला
c) विदूषक महिला
d) विद्वान महिला ✔️
16: सन्यासी व अग्नि के लिए एक ही शब्द है-
a) अली
b) अतिथि✔️
c) वृश्चिक
d) ताम्र
17: निम्न में से बादल का पर्यायवाची नहीं है-
a) मेघ
b) मधुकर✔️
c) घन
d) जलद
18: बर्बादी की सोच रखने वाले के लिए एक शब्द है-
a) आमान्न
b) विध्वंशक✔️
c) प्रवाली
d) दिग्भ्रन्शी
19: विनयपत्रिका रचना है?
a) सूरदास की
b) मीराबाई
c) तुलसीदास✔️
d) कुलभूषण
20: कौन सा मेल अन्य से अलग है-
a) आदि-अंत
b) प्राचीन-नवीन
c) इंद्र-शक्र✔️
d) उत्तम-अधम
21: अत्यधिक खुशी का भाव प्रदर्शित करने वाला मुहावरा है-
a) आँख में घर करना
b) आँख में चर्बी छाना
c) आँख का खुलना
d) आँख खिलना✔️
22: स्थूल का विलोम है-
a) वृष
b) क्रष✔️
c) दिवा
d) अक्स
23: अशुद्ध वाक्य पहचाने-
a) वह घमासान उत्साहित था
b) राम को सब कोई जानता है
c) गहरी नापे बिना कम शुरू नहीं करना चहिये
d) उसने मेरा नाम लेने से मना कर दिया✔️
24: स्थायी भाव को जाग्रत रखने में सहायक कारण---------कहलाते हैं-
a) आलंबन
b) उत्साह भाव
c) उद्दीपन विभाव✔️
d) प्रदीपन विभाव
25: गुण संधि का उदाहरण है-
a) नर + इंद्र✔️
b) आत्मा + आनंद
c) गुरु + उपदेश
d) वधु + आगमन
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
एवं
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
२५-हिंदी भाषा सम्बन्धी प्रश्न-२
Reviewed by Ravi kumaR
on
08:36:00
Rating:
No comments: