- स्मरण की प्रक्रिया में 4 उपप्रक्रिया होती है- सीखना, चारण करना, प्रत्याहान व पहचान करना
- लक्ष्य निर्देशित व्यवहार में बाधा का आना कुंठा कहलाता है
- प्रेरणा संकल्पना अब्राहम मैस्लो द्वारा दी गई थी
- स्टिमुलस औरानिस्म रिस्पांस अमेरिकी वैज्ञानिक वुडवर्थ द्वारा दिया गया था
- थार्नडाइक के अधिगम सीखने के तीन नियम दिए थे तत्परता का नियम प्रभाव का नियम अभ्यास का नियम
- सूझबूझ या अंतर्दृष्टि का सिद्धांत जर्मन मनोवैज्ञानिक और उल्फगंग कोहलर ने 1925 में अपनी पुस्तक मेंटलिटी ऑफ ओप्स में दिया था
- सीखने के सिद्धांत का प्रतिपादन अमेरिकी वैज्ञानिक वी एफ स्किनर ने अपनी पुस्तक द बिहेवियर ऑफ ऑर्गनिस्म में दिया था
- ब्रिटिश मनोवैज्ञानिक स्पीयरमैन ने बुद्धि के द्विकारक सिद्धांत को दिया था जिसके अनुसार बुद्धि संरचना दो कारको से मिलकर बनती है सामान्य योग्यता कारक एवं विशिष्ट योग्यता कारक
- बाल मनोविज्ञान का केंद्र बिंदु हमेशा बालक होता है
- Survival of fittest पद(term) का सर्वप्रथम उपयोग हरबर्ट स्पेंसर ने किया था
- जैव विकास में प्राकृतिक चयन का सिद्धांत चार्ल्स डार्विन द्वारा दिया गया था
- हारलॉक के अनुसार समाजिक प्रत्याशियों के अनुरूप व्यवहार की योग्यता का अधिगम सामाजिक विकास कहा जाता है
- आत्म केंद्रित होना अंतर्मुखी व्यक्तित्व की एक प्रमुख पहचान है
- भाषा विकास के तीन प्रमुख सिद्धांत होते हैं- अनुबंधन का सिद्धांत, अनुकरण का सिद्धांत, परिपक्वता का सिद्धांत
- साहचर्य के नियम है- समानता का नियम, समीपता का नियम, वैषम्य का नियम
- रूसो के कथनानुसार बालक एक ऐसी पुस्तक है जिसका शिक्षक को आद्योपांत अध्ययन करना चाहिए
- पूर्व में सीखे हुए ज्ञान का किसी अन्य परिस्थिति में उपयोग करना ज्ञान का स्थानांतरण कहलाता है यह तीन प्रकार का होता है-धनात्मक, ऋणात्मक व शून्य
- संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है यह कथन वुड वर्थ द्वारा दिया गया था
- समीपता का सिद्धांत गुथरी द्वारा दिया गया था
- बालक में बुद्धि के साथ-साथ सृजनात्मकता बढ़ती है और बुद्धि घटने पर सृजनात्मकता भी घटती है इस कारण बुद्धि एवं सृजनात्मकता में धनात्मक सहसंबंध होता है
- भाटिया बैटरी बुद्धि परीक्षण सन 1955 में सी.एम. भाटिया द्वारा दिया गया था
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
21-One liners of child development in perspective of TET & CTET exam-III
Reviewed by NaveeN GautaM
on
00:14:00
Rating:
No comments: