अधिगम के लिए मूल्यांकन
मूल्यांकन(Evaluation)-
मूल्यांकन का अर्थ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे सीखने की
परिस्थितियों तथा सीखने के अनुभवों के लिए उपयोग की जाने वाली समस्त प्रविधियों की
उपयोगिता की जांच की जा सके ।
●
यह शिक्षण व्यवस्था में शिक्षक द्वारा
सुनिश्चित की जाती है जिससे यह ज्ञात होता है कि शिक्षण प्रक्रिया कितनी सफल रही ।
●
यह प्रक्रिया शिक्षार्थियों के लिए
शिक्षकों द्वारा उनमें आवश्यक सुधार लाने के लिए की जाती है ।
●
यह प्रक्रिया शिक्षार्थी व शिक्षक दोनों
के लिए पुनर्बलन का कार्य करती है ।
अधिगम का मूल्यांकन
- इस
प्रक्रिया में उपलब्ध प्रमाणों के आधार पर स्टॉफ व व्यापक मूल्यांकन समुदाय
विद्यार्थियों की उन्नति की जांच करते है ।
अधिगम में मूल्यांकन की विशेषताएं -
●
मूल्यांकन शिक्षा के स्तर को देखते हुए
शिक्षा ग्रहण करने के बाद किया जाता है।
●
सूचनाओं को अध्यापकों द्वारा एकत्र करने
के पश्चात अंकों तथा ग्रेडों में परिवर्तित किया जाता है तथा अन्य विद्यार्थियों
के स्तर के साथ तुलना की जाती है ।
अधिगम में अच्छे मूल्यांकन के मानदंड-
●
जब अधिगम के मूल्यांकन की तुलना अन्य
विभागों और विद्यालयों में की गई तो वह ठीक पाए गए ।
●
मूल्यांकन विश्वसनीय तथा युक्तिसंगत होते
हैं अर्थात ये ठोस मानदंडो पर आधारित होते हैं ।
विद्यालय आधारित मूल्यांकन
-
●
विद्यालय आधारित मूल्यांकन स्कूल स्तर पर
करने की विधा है । यह अध्यापकों द्वारा बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार
किया जाता है ।
●
विद्यालय आधारित मूल्यांकन विद्यार्थी के
सर्वांगीण विकास का सूत्रपात करता है क्योंकि यह बाल-केंद्रित, विद्यालय केंद्रित तथा
बहुआयामी मूल्यांकन होता है।
●
मूल्यांकन शिक्षा में शिक्षार्थी के
निर्धारित लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायक होता है ।
विद्यालय आधारित मूल्यांकन की विशेषताएँ-
●
यह अधिक व्यापक एवं विस्तृत होता है
इसीकारण या विद्यार्थी को निश्चित विकास की ओर अग्रसर करता है ।
●
विद्यालय आधारित मूल्यांकन विद्यार्थी को
अपनी क्षमता का उपयोग करने पर जोर देता है ।
●
यह मूल्यांकन पूर्णरूपेण विद्यालय आधारित
है और यह शिक्षकों द्वारा किया जाता है ।
●
मूल्यांकन द्वारा विद्यार्थियों का
सामाजिक, भावात्मक, शारीरिक एवं बौद्धिक
विकास भी होता है।
CTET Class 11 - अधिगम के लिए मूल्यांकन
Reviewed by BasicKaMaster
on
19:31:00
Rating:

No comments: