Environment Quiz-27/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी २७

चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 7007709225, 7007995527
एवं

1:-बिश्नोई आन्दोलन किसके विचारों से प्रेरित था?
(a)सुंदर लाल बहुगुणा
(b)गुरु महाराज जम्बा जी
(c)अम्र्ता देवी
(d)बाबा आप्टे


2:-चिपको आन्दोलन के कर्ता धर्ता थे-
(a)अमरता देवी
(b)सुन्दरलाल बहुगुणा
(c)आशा देवी
(d)आलोक राजपूत

3:-साइलेंट वैली को बचाने के लिए आन्दोलन कब प्रारंभ हुआ था-
(a)1973
(b)1983
(c)1978
(d)1993


4:-जंगल बचाओ आन्दोलन हुआ था-
(a)सिंहभूम/बिहार
(b)देहरादून/उत्तराखंड
(c)टिहरी/उत्तराखंड
(d)पटना/बिहार

5:-चिपको आन्दोलन से प्रेरित होकर कर्नाटक में किया गया आन्दोलन है-
(a)धरा आन्दोलन
(b)अप्पिको आन्दोलन
(c)वाणी आन्दोलन
(d)अर्थवाणी आन्दोलन


6:-नर्मदा नदी किन राज्यों से होकर गुजरती है?
(a)उत्तराखंड, गुजरात, मध्य-प्रदेश
(b)उत्तरप्रदेश, मध्य-प्रदेश, बिहार
(c)गुजरात, मध्य-प्रदेश, महाराष्ट्र
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं

7:-टिहरी बांध आन्दोलन के कर्ता धर्ता थे-
(a)रीता बहुगुणा
(b)मेनका गाँधी
(c)नम्रता राव
(d)सुन्दरलाल बहुगुणा


8:-साइलेंट वैली किस प्रकार की वन संपदा से धन्य है?
(a)टेम्परेट फारेस्ट
(b)वेट एवर ग्रीन फारेस्ट
(c)एवर ग्रीन ट्रॉपिकल फारेस्ट
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं

9:-बिश्नोई आन्दोलन के दौरान कितने ग्रामीण भाई मार दिए गए थे?
(a)363
(b)365
(c)267
(d)434


10:-नर्मदा बचाओ आन्दोलन में मत्वपूर्ण योगदान था-
(1)आमिर खान
(2)मेघा पाटकर
(3)बाबा आप्टे
(4)अन्ना हजारे
(a)१,२
(b)२,३
(c)३,४
(d)२,३,४

चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 7007709225, 7007995527
एवं

Environment Quiz-27/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी २७ Environment Quiz-27/पर्यावरण प्रश्नोत्तरी २७ Reviewed by Unknown on 14:52:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.