(a) व्यक्ति, बेचैन चिड़चिड़ा, चिंतित और उत्तेजनीय हो जाता है
(b) सेक्स उत्तेजना कमजोर हो जाती है
(c) शरीर में शुगर के स्तर वृद्धि होती है
(d) यह व्यक्ति के मानसिक विकास को प्रभावित करती है.
2:-छात्र को किस प्रकार विज्ञान विषय सिखाया जाना चाहिए?
(a) प्रश्न-उत्तर देकर
(b) व्यावहारिक रूप से
(c) छात्रों के द्वारा प्रैक्टिकल कराकर
(d) शिक्षण को रूचिकर बना कर
3:‘संवेग’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है
(a)क्रोध तथा भय
(b)उत्तेजना या भावों में उथल-पुथल
(c)स्नेह तथा प्रेम
(d)इसमें से कोई नहीं
4:-व्यक्ति की बुद्धिमत्ता बुद्धि के किस प्रकार पर निर्भर करती है?
(a)सामान्य बुद्धि
(b)विशेष बुद्धि
(c)उपरोक्त दोनों
(d)कोई नहीं
5:-स्पीयरमैन के अनुसार बुद्धि के निम्नलिखित प्रकारों मे कौन-सी व्यक्ति की विशेषता दिखलाती है?
(a)सामान्य बुद्धि
(b)विशिष्ट बुद्धि
(c)उपरोक्त दोनों
(d)कोई नहीं
6:-बालकों में सौन्दर्यभूमि विकसित करने का आधारभूत साधन है
(a)प्रकृति अवलोकन
(c)साहित्य अध्ययन
(c)टेलिविज़न
(d)खेल-कूद
7:-निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत बुद्धि लब्धि में अनेक कारक मानता है
(a)एक शक्ति सिद्धांत
(b)विविध शक्ति सिद्धांत
(c)बहुशक्ति सिद्धांत
(d)द्वि शक्ति सिद्धांत
8:-किस मनोवैज्ञानिक का कहना है की सभी बालक जन्म के समय समान होते है?
(a)क्रो और क्रो
(b)वाटसन
(c)क्लर्क और बीर्च
(d)मैक्डूगल
9:-प्रश्नोतरी रणनीति पसंद की जाती है क्योंकि
(a) विद्यार्थियों को स्वयं सीखने और आत्म अभिव्यक्ति के अधिक अवसर मिले
(b) संज्ञानात्मक उद्देश्यों के साथ-साथ, भावात्मक डोमेन प्राप्त किया जा सकता
(c) यह वर्ग में अनुशासनहीनता की समस्या को कम कर सकता हैं
(d) उपरोक्त सभी
10:-शिक्षक को उस छात्र पर गर्व होना चाहिए जोकि:-
(a) एक खिलाड़ी होगा
(b) एक शिक्षक होगा और अच्छे ढंग से पढ़ायेगा
(c) देश की प्रगति में प्रयास करता है
(d) शिक्षक की हमेशा सहायता करता है
यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
Child Development Quiz-71/बाल विकास प्रश्नोत्तरी-७१
Reviewed by Unknown
on
11:51:00
Rating:
No comments: