हिंदी Quiz 41


1. मूल्यांकन की प्राविधि है-
(1)  प्रश्नावली
(2) साक्षात्कार
(3) निरिक्षण
(4) उपरोक्त सभी

2. मूल्यांकन की दृष्टि से प्रश्नों के प्रकार होते है-
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4


3. लिखित कार्य का अर्थ है-
(1) गृह कार्य  
(2) कक्षा कार्य
(3) उपयुक्त दोनों
(4) उपयुक्त में से कोई नहीं

4. ग्रह-कार्य संशोधन आवश्यक है,क्योंकि –
(1) छात्र अनियमित रूप से कार्य करके लायेगे
(2) इससे छत्रों के सबल और निर्बल पक्ष का ज्ञान हो सकेगा
(3) छात्रों का लेख सुधरेगा
(4) छात्रों को अभिवावक पढ़ायेगे

5.ग्रह-कार्य संशोधन की विधि है-
(1) शिक्षक द्वारा संशोधन करवाना
(2) स्वं छात्रों द्वारा संशोधन करवाना
(3) परस्पर छत्रों द्वारा संशोधन करवाना
(4) उपर्युक्त सभी

6.ग्रह कार्य का उपयोग होता है-
(1) छात्रों को व्यक्ति निर्देश देने के लिए
(2) कक्षा शिक्षण के अनुभवों को संगठित करने के लिए
(3) अध्ययन की पुनरावृत्ति करने के लिए
(4) उपर्युक्त सभी

7.ग्रह-कार्य का सिद्धांत है-
(1) उद्देश्य का सिद्धांत
(2) उपयुक्तता का सिद्धांत
(3) स्तर का सिद्धांत
(4) उपर्युक्त सभी

8.ग्रह-कार्य में प्रश्न करवाए जाते है-
(1) ज्ञान की दृष्टि से
(2) अवबोध की दृष्टि से
(3) उपर्युक्त दोनों  
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं


9.संज्ञा के कितने भेद होते है-
(1) 1
(2) 2
(3) 5
(4) 4

10.जातिवाचक संज्ञा है-
(1) मोर
(2) राम
(3) मीरा
(4) मिठास


उत्तर- 1-4, 2-3, 3-2, 4-2, 5-1, 6-4, 7-4, 8-3, 9-3, 10-1

यदि आप किसी topic पर one-liner, Quiz चाहते हैं या आपके पास कोई सुझाव है कृपया हमें नीचे comment box में लिखें 
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579
&
हिंदी Quiz 41 हिंदी Quiz 41 Reviewed by Master Ji on 10:38:00 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.