Last Minute Tips for UpTet 2016

आज से uptet के मात्र 5 दिन बचे हैं और हम आशा करते हैं की आप की तैयारी पूर्व की भाति बहुत अच्छी चल रही होगी, इसी तैयारी के हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है जो आपकी तैयारी में और आपके आत्मविश्वाश में बढ़ोत्तरी करेंगे ।
1. इन दिनों जो भी आपने पढ़ा है उसका पुन: revision कर ले।
2. स्वयं को अपनी सफलता का विश्वास “it is law of attraction”।


3. कमजोर विषय की चिंता होना लाजमी है, उस पर मेहनत करे मगर किसी भी दवाब में न आयें ।
4. exam की strategy बना ले जैसे किस विषय को पहले प्रारंभ करना है और किसे कितना समय देना है।
5. ज्यादा से ज्यादा quiz और mock tests को attend करें और उन्हें revise करें इससे आपकी timing improve होगी और confidence build-up होगा ।
UpTet Quizzes
UPTET Mock 2 @ 29  live time 11AM 15 Dec.
UPTET Mini Mock Test- 1 60 Question 
UPTET Mini Mock Test 2 60 Questions

Last Minute Tips for UpTet 2016 Last Minute Tips for UpTet 2016 Reviewed by BasicKaMaster on 19:32:00 Rating: 5

1 comment:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.