
किसी भी
प्रकार के ऋणात्मक विचार मन में न आने दें-“सकारात्मक सोच आपकी किसी भी परिस्थिति
से निपटने की क्षमता को 30% तक बढा देती है”।
जब
परीक्षा सर पर हो तब कुछ नया सीखने या पढने की अपेक्षा जो विषय-वस्तु आपकी अच्छी
है उस पर ही मेहनत करें क्योंकि “नये दांव से एक मजबूत दांव ज्यादा अच्छा होता है”
हम
जानते है की tet की परीक्षा में अब ६ सप्ताह भी नहीं बचे हैं। ऐसे में प्रतिदिन प्रत्येक
विषय को बराबर समय देंने का प्रयास करें, अगर “किसी विषय को ज्यादा समय दे रहें हैं
अच्छी बात है परन्तु किसी विषय को बिलकुल पढ़ना भी बंद न करें”।
यह वैसे
अजीब हो सकता है लेकिन एसे मित्रों से भी दूरी बना कर रखे जो अधिकांशत: निराशात्मक
बातें करतें है, उदाहरणत: यार बड़ा कठिन है, नहीं हो पायेगा या वों लोग कह रहे थे इससे
पढना बेकार है इत्यादि, “स्वयं पर विश्वास रखे”।
“याद रखें सफलता के
लिए आत्मविश्वास आवश्यक है और
आत्मविश्वास के लिए तैयारी”
परीक्षा के लिए खुद को तैयार करना
Reviewed by Kunwar Siddhartha
on
17:14:00
Rating:
No comments: